कारपोरेट जगतदेश
ट्राइफेड के प्रबंध निदेशक-एमडी प्रवीर कृष्णा, सीईओ ऑफ द ईयर और दूरदर्शी नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित

प्रबंध निदेशक श्री प्रवीर कृष्णा के नेतृत्व में ट्राइफेड वॉरियर्स की टीम, देश भर में जनजातीय लोगों के जीवन में परिवर्तन के लिए लगन के साथ कार्य कर रही है। उनके अजेय प्रयासों और पहलों को 14 अक्टूबर, 2020 को आयोजित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम-पीएसयू के लिये राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार के वर्चुअल संस्करण में पहचान प्राप्त हुई। संयुक्त टीम ने तीन पुरस्कार जीते हैं। श्री प्रवीर कृष्ण के अनुकरणीय और प्रेरणादायक नेतृत्व के लिए वर्ष के मुख्य कार्यकारी अधिकारी-सीईओ और दूरदर्शी नेतृत्व पुरस्कार श्रेणियों में दो व्यक्तिगत पुरस्कार मिले हैं। स्टार्ट-अप्स श्रेणी में निवेश के लिये एक सामूहिक पुरस्कार प्राप्त हुआ है।