शिक्षा

UPSC Prelims 2020- परीक्षा टलेगी या नहीं

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 स्थगित करने की मांग करने वाली याचिका पर आज (28 सितंबर 2020) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

UPSC Civil Services Prelims 2020 Exam – संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 स्थगित करने की मांग करने वाली याचिका पर आज (28 सितंबर 2020) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान यूपीएससी ने परीक्षा फिर से स्थगित करने में असमर्थता जताई।

यूपीएससी की ओर से वकील नरेश कौशिक ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि ‘मुझे लगता है कि परीक्षा स्थगित की बात पर सहमत होना बिल्कुल भी संभव नहीं है। मौजूदा हालात का ध्यान रखते हुए एक बार परीक्षा स्थगित की जा चुकी है। लेकिन दोबारा ऐसा करना परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को क्षति पहुंचाएगा।’

इस पर कोर्ट ने यूपीएससी को निर्देश दिया है कि वह हलफनामा के जरिए सुप्रीम कोर्ट को परीक्षा स्थगित न कर पाने के तार्किक कारण बताए। कोर्ट ने आयोग को हलफनामा जमा करने के लिए मंगलवार, 29 सितंबर 2020 का समय दिया है। इसके साथ ही मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर 2020 के लिए रखी है।

वासीरेड्डी गोवर्धन साई प्रकाश समेत अन्य यूपीएससी उम्मीदवारों ने मिलकर सुप्रीम कोर्ट में सिविल सेवा परीक्षा 2020 को फिर से स्थगित करने की मांग की है। याचिका में कहा है कि यूपीएससी इस परीक्षा की तारीख दो से तीन महीने आगे बढ़ा दे। कोरोना वायरस महामारी और देश के कई हिस्सों में बाढ़ से बिगड़े हालात के कारण कई उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में शामिल होना संभव नहीं हो पाएगा। यूपीएससी द्वारा अभी परीक्षा कराना संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (जी) के तहत हमारे अधिकारों का हनन होगा।

वर्तमान शेड्यूल के अनुसार, यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 (UPSC Civil Serivces Prelims Exam 2020) का आयोजन 4 अक्टूबर 2020 को होना है। लेकिन ये परीक्षा तय तारीख में होगी या नहीं, इस पर अब 30 सितंबर 2020 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button