राज्य
सीबीएसईबोर्ड की रिजल्ट लेने गई छात्रा के परिजनों को विद्यालय प्रशासन ने पिटा
अनीता मिमोरियल कॉन्वेन्ट पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बोर्ड के 10 वीं की रिजल्ट के लिए अपनी माँ के साथ छात्रा ने रिजल्ट माँगा तो पिटाई

-संजय कुमार तिवारी, बलिया
यूपी के बलिया से खबर है जहाँ बलिया के माल्देपुर के अनीता मिमोरियल कॉन्वेन्ट पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बोर्ड के 10 वीं की रिजल्ट के लिए अपनी माँ के साथ छात्रा ने रिजल्ट माँगा तो विद्यालय प्रशासन ने छात्रा और उसकी माँ को जमकर पिटाई की जिसमें छात्रा की माँ का दाहिना हाथ में गंभीर चोट आई। जिसको लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय पर विद्यालय प्रशासन के खिलाफ पत्रक दिया और कार्यवाही की मांग की। वही छात्राओं ने यह आरोप लगाया कि अनीता मिमोरियल में 10 वीं में 28 छात्र एवं छात्राएं थी लेकिन किसी का अभीतक रिजल्ट नही आया । जिससे काफी दिक्कतें हो रही हैं।इस लिए आज जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से कार्यवाही की मांग की हैं।