ब्रेकिंग बलिया ——–हॉटलाइन संबाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट
बलिया जिला जेल में पहुँचा कोरोना।

बलिया से बड़ी खबर ———–
जिला जेल में 593 कैदियों में 160 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव।
24 घंटे में जिला कारागार में 593 कैदियों की हुई जाँच।
कैदियों की आइसोलेट करने की चल रही कवायद।
जिला जेल में कैदियों का कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कम्प।
बलिया-लाखो की भैंस का लूटने का असफल प्रयास।
भैंस स्वामी व ग्रामीणों ने पकड़कर पशु लुटेरों को किया पुलिस के हवाले।
कट्टा सहित लुटेरे को पुलिस ने पैसा लेकर छोड़ा।
भैंस स्वामी के तहरीर देने के बाद भी नहीं दर्ज नही हुई FIR।
छूटने के बाद लूटेरे ने भैस स्वामी को जान से मारने की दी धमकी।
भैस मालिक को इंस्पेक्टर विपिन ने थाने से भगाया।
4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाई।
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर गांव का मामला।
बलिया में मिला 202 कोरोना पॉजिटिव।
कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 1142 ।
बलिया में अबतक ऐक्टिव मरीजो की संख्या हुई 474 ।
बलिया में कोरोना से 13 लोगो की अब तक हो चुकी है मौत।
जेल में 160 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है ।