बलिया ब्रेकिंग-
बलिया से बड़ी खबर –
उत्तर प्रदेश के ख़बर बलिया जनपद के हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गाँव मे गली को आने जाने को लेकर रास्ता बंद करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया और आमने-सामने हो गये हैं। ये पूरा मामला
हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गाँव में दो पक्षों में रास्ते को लेकर विवाद हैं वही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर के सामने से रास्ते को बन्द कर दिया।
प्रशासन के सह पर लोहे का दरवाजा लगा दिया हैं और गली का रास्ते को बंद कर दिया हैं।
जिससे गाँव मे महावल गर्म हो गया । वही पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस के मिली भगत से रास्ते को बंद किया गया ।
तहसीलदार के आदेशो का भी पालन नहीं किया गया हैं।पीड़िता
न्याय के लिए दर दर को भटकता रहा हैं