छात्र/छात्राओं कक्षा-11-12 तथा अन्य दशमोत्तर कक्षाओं का 02 अगस्त से 19 नवम्बर तक होगा आनलाइन सत्यापित
बलिया हॉटलाइन संबाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट
बलिया हॉटलाइन संबाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट
बलिया। जनपद के समस्त दशमोत्तर कक्षाओं एवं छात्र-छात्राओं को सूचित करते हुए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा है कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत आनलाइन प्रक्रियात्मक कार्यवाही हेतु संस्थाओं/छात्र -छात्राओं हेतु समय सारिणी जारी किया गया है। शासनादेश के अन्तर्गत दिये गये समय सारणी में जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करते हुए कक्षा-09-10 के शिक्षण संस्थाओं के कक्षाओं हेतु 06 से 30 जुलाई तक एवं कक्षा-11-12 के संस्थाओं तथा अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु 01 जुलाई से 31 अगस्त तक मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानां द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने हेतु आवेदन करने की कार्यवाही एवं मास्टर डाटा को अपडेट करते हुए डिजीटल सिग्नेचर से प्रमाणित किया जाना है। कक्षा- 09-10 के छात्र-छात्राओं हेतु 24 जुलाई से 12 अक्टूबर तक, कक्षा-11-12 के छात्र-छात्राओं हेतु 01 जुलाई से 25 अगस्त तक एवं अन्य दशमोत्तर कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा 01 अगस्त से 05 नवम्बर तक आनलाइन आवेदन पत्र बेवसाइट- www.scholarship.up.nic.in पर भरा जाना है। फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवसों में छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेंट सेक्सन में आनलाइन आवेदन में हुई त्रृटियों को प्रदर्शित किया जायेगा। आनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी 06 दिन के अन्दर संस्थाओं एवं अन्य कक्षाओं का जमा किया जायेगा। छात्र/छात्राओं द्वारा भरे गये आवेदन पत्रों को शिक्षण संस्थाओं द्वारा कक्षा-11-12 तथा अन्य दशमोत्तर कक्षाओं को 02 अगस्त से 19 नवम्बर तक आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाना है।
————–
सभी शस्त्र लाइसेन्स धारको 29 जून तक दर्ज कराये यूआई नम्बर
बलिया। जिला मजिस्ट्रेट प्रभारी अधिकारी, आयुध ने कहा है कि जनपद से निर्गत प्रत्येक शस्त्र लाइसेन्सों का राष्ट्रीय डाटाबेस एनडीएएल एलिस पर यूआई नम्बर दर्ज किया जाना आवश्यक है, जिसकी अन्तिम तिथि 29 जून तक निर्धारित की गयी है। उक्त शस्त्र तिथि तक जिन लाइसेन्स धारको द्वारा अभी तक अपने लाइसेन्स पर यूआई नम्बर अंकित नही कराया हो तो यूआई नम्बर आवश्यक अंकित करा ले, अन्यथा 30 जून को जिन लाइसेन्सों पर यूआई नम्बर अंकित नही होगा। वह शस्त्र लाइसेन्स अवैध हो जायेगा। सभी शस्त्र लाईसेंन्स के रिकार्ड एनडीएएल एलिस के पोर्टल पर 29 जून तक अपलोड कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके बाद बिना यूआईएन के शस्त्र लाईसेन्स अवैध हो जायेगा। ऐसे शस्त्र लाईसेन्सी जिनके पास तीन शस्त्र दर्ज है, वे अपने तीसरे शस्त्र को 13 दिसम्बर तक जमा/सरेण्डर करना होगा। सभी आर्म्स डीलर्स का भौतिक सत्यापन कराये जाने के निर्देश भी दिये गये है। शस्त्र लाईसेन्स धारक केवल दो शस्त्र रख सकता है। यदि किसी भी लाईसेन्स के पास पूर्व से तीन शस्त्र लाइसेन्स या तीन शस्त्र अंकित है तो सम्बन्धित लाइसेन्स धारक को किसी भी एक शस्त्र को किसी भी शस्त्र लाइसेन्स धारक, आर्म्स डीलर या थाना (मालखाना) में निस्तारण कर शस्त्र लाइसेन्स निरस्त/सरेण्डर करना होगा।
————
निरीक्षण में सामने आया नारी निकेतन का सच, दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिला जज गजेन्द्र कुमार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रिचा वर्मा ने गुरुवार को नारी निकेतन निधरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान निकेतन में लगे तीन सीसीटीवी कैमरा खराब मिला। जिस पर सचिव ने नाराजगी जाहिर की और इसे तत्काल ठीक करा लेने का निर्देश अधीक्षिका राधिका को दी। निरीक्षण के दौरान उन्होने वे अधीक्षिका से निकेतन के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इसके बाद अभिलेखों को मंगाकर निरीक्षण की। श्रीमती वर्मा ने निकेतन में रह रही बालिकाओं से बात की और व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। बालिकाओं के साथ वे उनके कमरे में गयी और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी साथ ही सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने के संबंध में जागरूक किया। निरीक्षण के दौरान पूजा सिंह महिला शक्ति केंद्र ने बताया कि वह जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा नारी निकेतन में रह रहे बालिकाओं को कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव से संबंधित जानकारी देने के लिये नियुक्त किया गया है। निरीक्षण में तीन सीसीटीवी कैमरा खराब हालत में पाये गए इस पर वे नाराज हुई और इसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये। इसी दौरान मेडिकल मोबाइल यूनिट टीम द्वारा बालिकाओं एवं कर्मचारियों की सैम्पल लिया गया।
ब्रेकिंग बलिया ——-
बलिया में घाघरा मचा रही तबाही।
घाघरा नदी में कटान हुआ जारी।
घाघरा के कटान से पाकड़ का पेड़ घाघरा नदी में हुआ विलीन।
घाघरा के कटान से इलाकाई लोगो में दहशत।
मनियर थाना क्षेत्र के रिगवन गांव का मामला।