बिहार राज्य के नालंदा जिला में प्रखंड सिलाव के ग्राम बड़गांव में आज मांझी परिवारों के बीच लगभग 175 घरों में 5 केजी चावल का वितरण किया गया। एंजेल योगा के संस्थापक जय सिंह जी के द्वारा चावल की व्यवस्था की गई,उसे गरीब परिवारों में भाजपा के उपाध्यक्ष श्री सुधीर कुमार जी के हाथों से बँटवाया गया ।
इस कार्यक्रम में एंजेल योगा के सभी सदस्यगण साथ में जदयू के नेता संजय कुमार ,मंटू यादव जी कुंदन कुमार आदि लोग शामिल थे ।सभी गरीब परिवारों से कहा गया कि इस महामारी में आप लोग को के लिए भोजन की व्यवस्था जितना संभव होगा, एंजेल योगा हमेशा करता रहेगा। आप लोगों से निवेदन है कि अपने घरों में साफ सफाई के साथ-साथ मास्क लगाना ना भूलें ,जो भी लोग बाहर जाएं मास्क लगाकर जाएं ।यही सब बातों को रख कर हम लोगों ने आज यह कार्य किया ,और तमाम सभी माता बहनों से मैंने यही प्रार्थना किया कि इस दुख की घड़ी में हम लोगों को मजबूती के साथ खड़ा रहना है ।और देश को आगे ले जाना है और अपने आपको भी बचाना है।