Uncategorized

फाइलेरिया उन्मुलन्न : सर्वजन – दवा सेवन अभियान (एमडीए) के लिए डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेशन कमेटी बैठक का आयोजन

फाइलेरिया उन्मुलन्न :
सर्वजन – दवा सेवन अभियान (एमडीए) के लिए डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेशन कमेटी बैठक का आयोजन
जिला समहारनालाय के मंत्रणा सभागार में हुआ बैठक का आयोजन
बैठक में शामिल हुए स्वास्थ्य विभाग के अलावा आईसीडीएस, जीविका, नगर परिषद् सहित अन्य विभाग का सहयोग जरुरी : जिलाधिकारी

शेखपुरा 28 जनवरी 2025 :

जिले में फाइलेरिया उन्मुलन्न के लिए आगामी 10 फ़रवरी से सर्वजन -दवा सेवन अभियान चलाया जाएगा .इस अभियान को किस तरीके से चलाया जाना है एवं किस तरीके से इस अभियान को समुदाय के अंतिम पायदान तक पहुँचाया जाय ताकि सभी लोग फाइलेरिया उन्मुलन्न के लिए दवा खा सकें . इन सारी गतिविधियों को लेकर जिले के समहारनालाय के मंत्रणा सभागार में जिलाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में एकदिवसीय डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेशन कमेटी बैठक का आयोजन किया गया .इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अलावा आईसीडीएस, जीविका, नगर निगम सहित पंचायती राज एवं शिक्षा विभाग के प्रतनिधि शामिल हुए .
बैठक को संबोंधित करते हुए जिलाधिकारी आरिफ अहसन ने कहा की फाइलेरिया जब किसी इंसान को हो जाता है तो उसका जीवन बहुत ही कष्ट-दायक हो जाता है .लोगों को इस गंभीर बीमारी से बचाने के ही लिए सर्वजन -दवा सेवन अभियान यानि (एमडीए) का आयोजन होता है . इस होने वाले अभियान में जिले के सभी विभाग का सहोयग जरुरी है .
जिलाधिकारी ने कहा इस अभियान में शिक्षा विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाता है साथ जीविका से जुड़े स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका बहनें, विकास मित्र, राशन डीलर और नगर निगम के लोग भी फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा खाने के लिए जागरूक करने में मदद करेंगे .
इस अवसर पर सिविल -सर्जन संजय कुमार ने बताया कि शेखपुरा जिले के सभी प्रखंडों में पिछले दिनों कराए गए नाइट ब्लड सर्वे के अनुसार खगड़िया जिला का माइक्रो फाइलेरिया रेट 1 % आया है. इसमें सबसे अधिक अरियरी प्रखंड का माइक्रो फाइलेरिया रेट 1.5 % से अधीक आया है. इसको ध्यान में रखते हुए जिला के सभी प्रखंड में आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले एमडीए राउंड के दौरान लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा के रूप में अल्बेंडाजोल और डीईसी दवा का सेवन कराया जाएगा. इस दौरान दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार लोगों को फाइलेरिया कि दवा नहीं खिलाई जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है. खगड़िया जिला कि कुल जनसंख्या 8,09,630 में से 6,88,185 लोगों को फाइलेरिया कि दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इस बैठक में जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ,जिला वेक्टर रोग सलाहकार श्याम सुंदर कुमार ,भीडीएस मंजोज कुमार ,डब्लूएचओ ,पिरामल ,पीसीआई के प्रतिनधि शामिल हुए .

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button