कारपोरेट जगतदेश
लॉकडाउन के समय भीलवाड़ा ग्रुप ,मंडीदीप ,भोपाल के कर्मचारियों की छटनी शुरू
कर्मचारियों की छटनी शुरू होने से परिवार में संकट

लौकडाउन के समय भीलवाड़ा ग्रुप ,मंडीदीप ,भोपाल के कर्मचारियों की छटनी शुरू
कर्मचारियों की छटनी शुरू होने से परिवार में संकट
कर्मचारियों की छटनी शुरू होने से परिवार में संकट गहरा गया है।आज कोरोना महामारी के संकट से आज पूरा विश्व जूझ रहा है।लॉकडाउन के समय HEG भीलवाड़ा ग्रुप ,मंडीदीप ,भोपाल के कर्मचारियों से त्यागपत्र माँगा गया ।इस समय यह बहुत हीं बड़ा अन्याय, अधर्म, अनीति, बेइंसाफी, अन्यायपूर्ण कृत्य है Iसमाज की निगाहें सरकार पर टिकी हुई है।कर्मचारी एवं उनका परिवार चाहता है कि ऐसे वैश्विक संकट की घड़ी में सरकार अविलंब हस्तचेप करे एवं कारपोरेट जगत के कर्मचारियों के हित में एक ठोस नियम बनाया जाय।आशा है कि सरकार बहुत जल्द ही कोई सख़्त क़दम उठाएगी।