रक्षासूत्र मात्र एक धागा नही है बल्कि शुभ भावनाओं का प्रतीक होता है –
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
अलीगढ़ खैर तहसील क्षेत्र में गणेश हिंदू अखण्ड भारत हिन्दू सेना के जिला सह संयोजक गणेशहिन्दू ने इस बार रक्षाबधन के पावन पर्व पर सभी बहनों से हाथ जोड़ कर निवेदन किया है कि इस बार हम चाइनीज राखियों का बहिष्कार करेंगे और स्वदेशी कच्चे धागो का इस्तेमाल करेंगे अखण्ड भारत हिंदू सेना के जिला सह संयोजक गणेशहिन्दू ने कहा कि रक्षा बंधन के पावन पर्व का बहने पूरे साल इंतजार करती है और अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बाधती हैं और भाइयों की लम्बी आयु सुख धन बेभब की कामना करती हैं विश्वास की रेशमी डोरी बधबाकर भाई भी अपनी बहन की रक्षा करने का बचन देता है गणेशहिन्दू ने कहा कि रक्षा सूत्र एक मात्र धागा नही है बल्कि शुभ भावनाओं का प्रतीक होता है इस पवित्र पर्व मैं हीरे मोतियों की नहीं बल्कि प्यार की जरूरत होती है हम अपनी सनातन धर्म की परम्पराओ को छोड़ कर मंहगे उपहार और फेंशी चाइनीज राखियो और उपहारों के बीच उलझ रहे हैं भला प्यार के इस पावन पर्व पर पिकाचु ,सुपरमैन का क्या काम कच्चे धागे की इस परम्परा को नई पीढ़ी को समझना चाहिए इस बार रक्षा बंधन के पावन पर्व पर हमें अपने सनातन धर्म की परम्परा को पवित्रता और सम्मान के साथ बरकरार रखते हुए इस पर्व को मनाये