देशब्रेकिंग न्यूज़राज्यविविध

बलिया हॉटलाइन ——हॉट स्पॉट होने के बाद भी खुली दुकाने

बलिया में दो और कोरोना के मिले पॉजिटिव केश।बलिया में कोरोना के कुल पॉजिटिव संख्या हुई 42 ।बलिया में बने नए कंटेन्टमेंट ज़ोन।हल्दी थाना क्षेत्र के बड़की बेलहरी, और नगरा थाना क्षेत्र के अतरौली करमौता में मिला कोरोना पॉजिटिव।

हॉट स्पॉट होने के बाद भी खुली दुकाने,कोरोना पॉजिटिव मिलने से बलिया में मचा हड़कम्प।
रिपोर्टर- संजय कुमार तिवारी – 9473963673 ( बलिया)

कोरोना वायरस को लेकर शासन प्रशासन द्वारा की जा रही घोर लापरवाही को देखते हुए अब ग्रामीणों के मन मे ये बात घर बनाने लगी हैं कि अब इस महामारी से हमे भगवान ही बचा सकता है।एक तरफ जहाँ देश मे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है।वही दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा शासन के आदेश को ठंडे बस्ते में डालकर लोगो में खासकर ग्रामीणों को उनके किस्मत के भरोसे छोड़कर कुम्भकर्णीय नींद में सोये हुए हैं।विगत 28 मई को पंदह ब्लाक के पकड़ी गाँव मे कोलकाता से आयी महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिलाधिकारी बलिया द्वारा पकड़ी गाँव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए पुरे राजस्व गाँव को कॉन्टिमेंट जोन मानते हुए हर तरह की पाबन्दियाँ लगा दी थी ।जिसमे जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी करते हुए अपने अधीनस्थों एवं पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया। कि कोई भी दुकाने नही खुलेंगी यहाँ तक कि मेडिकल स्टोर भी नही खुलेंगे । हर आवश्यक सामानों की आपूर्ति डोर टू डोर कराई जाएगी ।किसी भी तरह की साप्ताहिक बाजार नही लगेगी । शनिवार को करीब दिन में 12 बजे हॉटस्पॉट बना यह गांव में तो स्थिति कुछ और ही हैं।कोरोना पाजिटिव महिला के घर से महज 60 से 100 मीटर की दुरी तक की सभी दुकाने खुली हुई थी। जिनमे जनरल स्टोर, कपडे की दुकान, मिठाई ,चाय की दुकान फर्नीचर , किराना इत्यादि सभी दुकाने खुली थी ।इतना ही नही कोरोना संक्रमित महिला के घर से करीब 500 -600 मीटर दूरी पर स्थित देशी शराब की दुकान भी खुली हुई पायी गई । संक्रमित महिला के घर से 50 -60 मीटर दूरी पर किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान खोलकर बैठे थे लोग। ग्रामीणों की माने तो पकड़ी में हॉट स्पॉट होने के बाद भी दुकानों को बंद करने का प्रशासन द्वारा नही कहा गया है अगर प्रशासन द्वारा आगे से बताया गया होता तो हम क्यों दुकान खोलते ।इसी तरह की बाते अन्य दुकानदारों ने भी बताई । जबकि जिलाधिकारी का आदेश है कि पुलिस की 112 की गाड़ी और पुलिस द्वारा गाँव चक्रमण कर लोगो को घरो में रहने एवं जागरूक करने का संदेश हमेशा दिया जाएगा साथ आदेश का लोगो द्वारा उल्लंघन न हो इसके लिए हमेशा देखभाल की जाएगी ।लेकिन आज देखने से लगा कि कही से भी जिलाधिकारी महोदय के आदेश का रंच मात्र भी अनुपालन नही किया जा रहा है। शुक्रवार पकडी गाँव मे लगने वाला साप्ताहिक बाजार/हाट भी लगा था।
जबकि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट पारस प्रसाद की नियुक्ति की गई है लेकिन उनका कही पता नही था ।फोन से बात करने पर उन्होंने बताया कि में ब्लाक मुख्यालय पर हूँ ।अगर इस तरह की बात है तो मैं मौके पर पहुंच कर तुरन्त देखूंगा।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस गाँव मे थाना भी स्थित है ।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद सिंह ने बताया कि गांव को सेनेटाइज करने के लिए हर अधिकारियों के यहाँ कह चुका हूं लेकिन अभी तक गाँव को छोड़िये संक्रमित महिला के घर एवं आसपास भी सेनेटाइज नही किया गया है ।जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष एवं दहशत है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button