ब्रेकिंग न्यूज़

सब का हक़ ऑर्गेनाइज़ेशन ने ईवीएम मशीन की गिनाई 22 खामियां

बरेली-

बरेली की एक समाजिक संस्था सब का हक़ ऑर्गेनाइज़ेशन की अध्यक्ष राफ़िया शबनम के नेतृत्व में कई राजनीतिक दलों के नेताओं सहित कई समाजिक कार्यकर्ताओ को साथ लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 9 मार्च ईवीएम के विरोध धरना प्रदर्शन किया जाना है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए संस्था अध्यक्ष राफ़िया शबनम ने ईवीएम की 22 खामियां गिनाते हुए कहा कि जहां सारा देश ईवीएम के विरोध में है तो क्यों न बैलैट पेपर से चुनाव कराया जाए उन्होंने तख्तों के साथ ईवीएम की एक एक करके 22 खामियां गिनाई उन्होंने कहा कि वो किसी भी पार्टी या सरकार का विरोध नहीं कर रहे हैं वो तो केवल और केवल ईवीएम में गड़बड़ी होने की बात कर रहे हैं उन्होंने 19 लाख ईवीएम मशीनें गायब होने पर भी सवाल उठाते हुए ईवीएम की खामियां गिनाई 
1. हमारे देश में सबसे पहले 1982 में 50 पोलिंग बूथ पर ई०वी०एम० का ट्रायल किया गया।2. 2004 से पूरे देश में ई०वी०एम० से चुनाव हुए।3. 2014 में आठ निर्वाचन क्षेत्रों में V.V.PAT वाली ई०वी०एम० में चुनाव हुए। परन्तु आज पूरे देश में आधुनिक V.V.P.AT सहित वाली मशीन से चुनाव हो रहे है।4. BEL (Bharat Electronic LTD) EC.IL (Electronic Corporation बनाने वाली कम्पनियाँ है। India LTD) ये ई०वी०एम० 5. इनके बोर्ड ऑफ डायरक्टरर्स में सात सदस्य है। जिनमें से चार भारतीय जनता पार्टी से है।ई०बी०एम० मशीन जापान ने बनाई थी लेकिन आज वहाँ बैन है।7,8,भारत, भूटान, नेपाल, जार्डन, मालदीप, नामेवीया में ई०वी०एम० से चुनाव होते है यही इग्लैड,फास, जर्मनी नीदरलैण्ड व संयुक्त राज्य अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों ने ई०वी०एम० के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। 9 ब्रिटेन ने भी बैलट पेपर से चुनाव होता है। वहीं तीन साल से इसपर चर्चा चल रही है। परन्तु खुफिया एजेंसी और निर्वाचन आयोग को डर है कि इसे हैक किया जा सकता है।10. मशीन की कार्य प्रणाली -Ballet Box V.V.P.A.T+ Control System11. को चिप अलग अलग है। कन्ट्रोल सिस्टम की चिप Preloaded है। तो Hidden Load भी किया जा सकता है। 12. बटन दबाने पर सिंगंनल V.V.P.A.T. तक पहुंचकर कट जाता है। परन्तु Singnal एक हीवार में Control System तक पहुचना बाहिए।13. चिप को Control System में डालने से पहले Program को परिणाम के अनुरुप डाला जा सकता है। नम्बर ऑफ वोट Control System में बढ़ाये जा सकते हैं।14 Source Code का भी पता नहीं है। 15 VVPAT. पर्ची का मिलान किया जा सकता है। परन्तु हर दूथ पर सिर्फ पाच प्रतिशत पर्ची का ही मिलान किया जाना सन्देह जनक है। Software भी बदला जा सकता है। 100 से 500 मीटर की दूरी से भी परिणाम प्रभावित हो सकता है। 16 2019 में मशीन की बाहरी स्वरुप बदला गया किन्तु मशीन की PCB में ट्रास मीटर और रिसीवरइतना पुराना है जो कभी रेडियों, ट्राजिस्टर और टी०वी० में डलता था। 17 Mock Poll जब किया जाता है तो मशीन में 50 वोट डाल कर देखे जाते है। अगर 5 गलत है तो 5 मशीने हटा दी जाती है। 20 भी तो गलत हो सकती है।18. Mock Poll ट्रायल पोलिग एजेन्ट के सामने ही होता है आम जन के सामने क्यों नहीं। 19. मशीनों को पहले से बोट फीड करके स्ट्राग रुम तक ले जाया जा सकता है क्योंकि 19 लाख मशीने गायब है।20 मैमोरी और प्रिंटर इसमें भी है और कम्प्यूटर में भी है। 21. जगह जगह बोटिंग मशीनों का गाडियों में मिलना सन्देह पैदा करता है।22. फिर जब चाँद पर रक्खी चीज जमीन से कन्ट्रोल हो सकती है। तो फिर ई०वी०एम० कि चिप में Program preloaded क्यों नहीं हो सकता।प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव फारूक कादरी,सब का हक़ ऑर्गेनाइज़ेशन के सचिव रविन्द्र सहारा, एडवोकेट सुबोध जौहरी, वरिष्ठ समाजसेवी व एडवोकेट मोहम्मद वसीम अंसारी, कांग्रेसी नेता असलम चौधरी,असपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट अच्छन अंसारी, एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मुजम्मिल रज़ा खां,बसपा के प्रतिनिधि बी आर सागर आदि मौजूद रहे हैं

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button