स्वास्थ्य

हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर होगा टीबी मरीजों का इलाज

सदर अस्पताल सभागार में सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
टीबी मरीज को नहो जाना पड़ेगा प्राथमिक \सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

लखीसराय-


सदर अस्पताल के सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण सूरजगढ़ा प्रखंड के सभी सीएचओ को दिया गया .ये प्रशिक्षण हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर टीबी मरीजों के इलाज एवं उनके पहचान हेतु दिया गया है . प्रशिक्षण डब्लूएचओ के राज्य-स्तीरय कंसलटेंट डॉ. ग्रिवरण के द्वारा दिया गया है .
इस आशय के बारे में जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ श्रीनिवाश शर्मा ने बताया की अब टीबी के मरीजों को उनके ही गाँव एवं क्षेत्र में इलाज के साथ दवा भी दी जाएगी .इसी अभियान को लेकर सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया है ,
डॉ शर्मा ने बताया की आशा के द्वारा गृह -भ्रमण कर टीबी के मरीज की पहचान कर हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर लाया जाएगा .उसके बाद सीएचओ उस संधिग्ध मरीज का स्पुटम जाँच हेतु कलेक्ट करेगी . स्पुटम को कूरियर के द्वारा नजदीकी प्राथमिक या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा .जाँच के बाद आगर मरीज को टीबी होने की पुष्टि होती है तो उसका इलाज हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र से ही किया जाएगा .

टीबी उन्मूलन में हेल्थ वेलनेस केंद्र बनेगा सहायक :

जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांसू नारायण लाल कहते हैं की सूरजगढ़ा प्रखंड को छोड़कर सभी सीएचओ को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चूका है .इस प्रशिक्षण का मुल उदेश्य है सरकार के द्वारा 2025 तक टीबी उन्मूलन के संकल्प को हम पूरा कर सकें .क्योकि अगर मरीज की पहचान एवं इलाज उनके द्वार मिलेगी टीओ किसी भी बीमारी को जड़ से समाप्त करना बहुत ही आसन होगा .
ये लक्षण दिखें तो करायें टीबी जांच :

• दो सप्ताह या इससे अधिक समय से खांसी रहना, छाती में दर्द एवं कफ में खून आना
• कमजोरी व थका हुआ महसूस करना।
• वजन का तेजी से कम होना,
• भूख नहीं लगना, ठंड लगना, बुखार का रहना
• रात को पसीना आना

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button