प्रतिभा को मंजिल तक पहुंचाना मेरा दायित्व — गुरु जी श्री अर्णव

यूं तो वर्तमान समय में गुरुजी श्री अर्णव ज्योतिष रत्न शास्त्र के सबसे बड़े ज्ञाता हैं मगर, वे आध्यात्मिक संत और तत्वज्ञानी भी हैं । ईश्वरीय संदेश का ज्ञान उन्हें हैं। गुरु जी विश्व के सबसे प्रभावशाली मोटिवेशनल स्पीकरों में शुमार किए जा रहे हैं। मेरा मानना है कि सबसे प्रथम मोटिवेशनल स्पीकर और गुरु भगवान कृष्ण हैं। उनके कारण ही अर्जुन महाभारत में विजयी हुए। गुरुजी श्री अर्णव भी उसी स्तर के गुरु और ज्ञानी हैं।
अपने भक्तों को प्रगति की राह दिखाने तथा उन्हें ऊर्जस्वित ( एनर्जेटिक)
करने के लिए ईश्वर के दूत पृथ्वी पर समय-समय पर अवतरित होते हैं, उन्हें हम गुरु कहते हैं । गुरुजी श्री अर्णव ऐसे ही एक अवतार हैं। प्रातः स्मरणीय गुरु जी का उपरोक्त वर्णित पोस्ट मेरे उपरोक्त विचारों का संपुष्टि करता है।
चंद वर्ष पूर्व गुरु जी श्री अर्णव के सान्निध्य में शुभाजीत नामक एक फिजोथेरेपिस्ट आए। उस समय शुभाजीत की विशेष चर्चा नहीं थी।गुरुजी ने उसकी प्रतिभा को पहचाना। उसे नैतिक, मानसिक तथा बौद्धिक ज्ञान दिया। गुरु जी ने आशीर्वाद दिया। परिणामस्वरूप शुभाजीत आज बाॅलिवुड किंग शाहरुख खान की क्रिकेट टीम के. के. आर. का फिजोथेरेपिस्ट हैं।
पूजनीय गुरुजी श्री अर्णव ने अपने पोस्ट में 21 सूत्र बताए हैं, जो भागवत गीता के कर्मयोग के सूत्रों जैसा हैं।
दिल्ली में 23 अक्टूबर को ब्यूटी एंड दि बेस्ट मिस, मिस्टर मिसेज 2024 — सिजन 4 का आयोजन हो रहा है। इस वर्ष के आयोजन की एक उल्लेखनीय विशेषता है । अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गुरु जी श्री अर्णव इसके मेंटर हैं। उन्होंने आयोजन के चंद दिनों पूर्व एक अद्भुत संदेश प्रेषित किया है।
आयोजन के प्रत्येक प्रतिभागी के साथ – साथ आम और विशिष्ट जन को भी इसका अध्ययन करना चाहिए। गुरु जी के आशीर्वाद एवं सलाह से सतत कर्तव्य करने वाला व्यक्ति विशिष्ट बन जाता है।
ब्यूटी एंड दि बेस्ट के इवेंट के लिए विशेष तौर पर प्रेषित गुरु जी का एक पोस्ट मुझे याद दिलाता है कि कुछ किताबें , कुछ लेख ईश्वर की ओर से धरा पर आते हैं , किसी गुरु के माध्यम से।
गुरु जी श्री अर्णव का अमृत वचन है:
I will make you the star that you are!
