संस्कृति

वैश्य समाज के  मेड़तवाल घटक  सदस्यों ने राष्ट्रिय स्तर पर की पुनीत पहल

  _श्री फलोदी गौशाला का रविवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा लोकार्पण_  

_पुरे देश भर से हजारो समाज बंधू मातृ शक्ति परिवार जन होंगे शामिल_  

 रामगंजमंडी /खैराबाद धाम कोटा-

 मंदिर श्री फलोदी माताजी महाराज ट्रस्ट द्वारा आयोजित शारदीय नवरात्रा महोत्सव में मेडतवाल वैश्य समाज बंधूओ के सहयोग से नवनिर्मित गौशला के सफल सञ्चालन हेतु श्री फलौदी गौशाला सेवा समिति का गठन किया जा रहा है .कार्यक्रम के सोशल प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की राष्ट्रिय स्तर पर माँ फलोदी धाम खैराबाद धाम के श्री फलौदी गौशाला लोकार्पण एवं गौ माता के चरागाह पानी हेतु टीनशेड की शुरुवात माननीय शिक्षा मंत्री मदन  दिलावर के मुख्य आतिथ्य में संत श्री महेश जी तहेरिया द्वारा विधिवत पूजन करवाकर एवं समाज के विशिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों शिक्षा मंत्री के विशेष सलाहकार सतीश गुप्ता एवं ट्रस्ट अध्यक्ष माणकचंद आचौलिया नगर सेठ झालरापाटन ,मार्गदर्शक केदार काका , कार्यवाहक अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता,कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद गुप्ता ,महामंत्री मुरली मनोहर गुप्ता इंजीनियर बी के गुप्ता ,समाजसेवी एवं पूर्व ट्रस्ट महामंत्री दिनेश टाँक , टस्टीगण राजेश करावन ,राधेश्याम गुप्ता ,राजेश बोबस  कोटा,दिनेश जमींदार जीरापुर, जगदीश भोजपुरी, सुनील नेता उज्जैन,पे़म सेठ, मुकेश गुप्ता, बृजमोहन,पवन करोडिया ,दामोदर घाटिया, महेश घाटिया  अरुण कुमार सिंधी  आदि की उपस्थिति में होगा .गाँधी ने बताया की श्री फलौदी गौ शाला की योजना को ट्रस्ट कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता ,बी के गुप्ता ,राधेश्याम गुप्ता  एवं समस्त ट्रस्ट सदस्यों के साथ मिलकर अमलीजामा पहनाया गया .कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता ने बताया की समाज की लगभग सभी पंचायत के गौ भक्तों से सहयोग मिल रहा है ,पहली बार  समाज की गौशाला समाज को समर्पित होगी .रविवार को टीम सखी की चुनरी यात्रा में भी सभी माँ फलोदी गौ भक्त सहयोग करेंगे .

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button