Uncategorized

एक सलामी देश के शहीदों एवं रामभक्तो के नाम ध्वजारोहण कार्यक्रम माँ फलोदी आरोग्य मंदिर हॉस्पिटल प्रांगड़ खैराबाद धाम  में 26 जनवरी को होगा सम्पन्न – प्रकाशचंद गुप्ता,कोषाध्यक्ष

मंदिर ट़स्ट ने किया मेड़तवाल समाज बंधुओ को आव्हान एक सलामी देश के शहीदों के नाम मंदिर श्री फलोदी माताजी महाराज ट्रस्ट खैराबाद धाम द्वारा खैराबाद में तिरंगा ध्वजारोहण राम मय देश भक्ति के रंग में थीम के साथ मेड़तवाल समाज बंधुओ की उपस्थिति में होने जा रहा है .मिडिया प्रभारी डॉ.नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की मेड़तवाल समाज के माँ फलौदी आरोग्य मंदिर हॉस्पिटल के लोकार्पण के बाद इस वर्ष के पहले तिरंगा ध्वजारोहण समाज के माननीय अतिथिगणों  ट्रस्ट मनोनीत अध्यक्ष घनश्याम अचोलिया ,महामंत्री मुरली मनोहर जी भानेज ,ट्रस्ट कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता  ,खैराबाद पंचायत अध्यक्ष हुकुमचन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष घनश्याम भंडारी एवं पूर्व ट्रस्ट महामंत्री एवं समाज सेवी दिनेश टांक ,ट्रस्टी राजेश गुप्ता करावन आदि कई  रामगंजमंडी ,खैराबाद धाम के क्षेत्रीय  सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा.गाँधी ने बताया की कोटा से प्रकाशचंद गुप्ता पटेल द्वारा सभी नवनियुक्त एवं समस्त पंचायत के  ट्रस्टी सदस्य ,मिशन टीम सदस्य ,टीम सखी सदस्य आदि को  कार्यक्रम में आमंत्रित किया है और सभी बढ़चढ़कर इस भव्य एक सलामी देश के शहीदों के नाम तिरंगा ध्वजारोहण कार्यक्रम से दूर दराज़ से समाज बंधू ट्रस्टी सदस्य इसमें भाग लेंगे . ट्रस्ट कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद पटेल ने बताया की इस वर्ष पहली बार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पूरा देश भगवा मय और राम मय हो रहा है यह समय है देशभक्तो के साथ राम मंदिर हेतु बरसो से कर्तव्यनिष्ठ उन रामभक्त सेवको को तिरंगे के साथ सलामी देने का क्योकि भारत जैसे देश में गणतंत्र की रखा सुरक्षा के साथ राम मंदिर की सुरक्षा नवनिर्माण का स्वप्न अब साकार हो गया है .अब अयोध्या नगरी में राम जी की पुनर्स्थापना हो पायी है .इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रबंधक टस्ट कोषाध्यक्ष ने समाज बंधुओ को अपील की है की अधिकाधिक समाज बंधू ट्रस्टी सदस्य,टीम सखी सदस्य, मिशन परिचय टीम सदस्य गण , खैराबाद धाम समाज बन्धुओं एवं अन्य माँ फलोदी के भक्त गण, खैराबाद धाम में होने जा रहे आयोजित इस भव्य देशभक्त राममय भक्तिमय कार्यक्रम के ध्वजारोहण में पहुंचे .कार्यक्रम माँ फलोदी आरोग्य मंदिर हॉस्पिटल के प्रांगड़ में छब्बीस जनवरी को किया जायेगा और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में समस्त समाज बंधुओ द्वारा देश के हितार्थ सामूहिक रूप से स्वछता अभियान ,रक्तदान महादान ,नेत्रदान एवं अन्य सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम में भागीदारी सक्रियता हेतु संकल्प भी करवाया जायेगा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button