देश

फलोदी माताजी महाराज ट्रस्ट द्वारा एक भव्य ऐतिहासिक गोल्डन ब्रोज थीम पर सजा गुम्बदाकार भव्य सभागार में हुआ मेड़तवाल समाज आरोग्य मंदिर का लोकार्पण

मुख्य अतिथि माननीय मदन दिलावर ने किया उद्घाटन एवं परिचय सम्मलेन में लगभग दस हजार बंधुओ को दी शुभकामनाये

मेड़तवाल समाज के खैराबाद धाम में 10 से अधिक राज्यों के प्रतिभागी ने लिया भाग

लगभग 10000 से ऊपर समाज बंधुओ ने सामूहिक सौहार्द का परिचय और देश भर के युवाओ युवतियों का हुआ समागम

मंदिर फलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट एवं मिशन परिचय टीम के तत्वाधान में मेड़तवाल वैश्य समाज के देश भर की विभिन्न पंचायतो के परिवारों के गांव कस्बे शहरो में कार्यरत सर्विस क्लास पेशेवर ,बिजनेसमैन प्रोफेशनली अविवाहित बालक बालिकाओ ने बढ़चढ़कर परिचय दिया और दिन भर में लगभग 10 हजार समाज बन्धुओ ने समाज के इस परिचय सम्मेलन अर्ध महाकुम्भ में अपनी सामूहिक सौहार्द का परिचय दिया कार्यक्रम मिडिया प्रवक्ता एवं मुख्य संचालक डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मदन दिलावर का हजारो की संख्या में मौजूद समाज बंधुओ ने माताजी के जयकारे के साथ अभिनन्दन किया एवं माननीय विधायक मदन दिलावर ने समाज बंधुओ को सम्बोधित करते हुए ट्रस्ट कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता एवं समस्त ट्रस्टी बंधुओ के द्वारा किये जा रहे सामाजिक सरोकार के माँ फलोदी आरोगय मंदिर के मानव हितार्थ सेवा कार्य की प्रशंसा की और साथ ही अपने समाने अमूल्य समय देकर युवा युवतियों के परिचय को प्रत्यक्ष देखा और युवा युवतियों को प्रोत्साहित किया ट्रस्ट द्वारा सम्मान शील्ड राजस्थानी पगड़ी उपरना से समस्त पदाधिकारियों महिला शक्ति युवा शक्ति एवं वरिष्ठ सदस्यों द्वारा उनका सम्मिलित रूप से सम्मान अभिनन्दन किया गया स्वागत उद्बोधन वरिष्ठ समाज सेवी अखिलेश मेड़तवाल द्वारा दिया गया एवं एवं बी.के.सिंघी , केदार काका ,डॉ.के.जी.गुप्ता वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ,सतीश गुप्ता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
,राजेश बोबस ,राधेश्याम गुप्ता ,राजेश गुप्ता करावन,पूर्व ट्रस्ट महामंत्री दिनेश टांक केथुली वाले ,घनश्याम भंडारी ,लोकेश मोड़ीवाल ,राजेंद्र गुप्ता ,मुरली मनोहर भानेज ,पवन करोडिया , हुकुमचंद चौधरी,वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जमींदार ,दामोदर घाटीया महेश घाटीया ,जगदीश लिमा चौहान,जगदीश मंत्री ,कैलाशनारायण जी गुप्ता एवं महिला शक्ति से सुनीता भंडारी ,कृष्णा गुप्ता ,कामाक्षी ,शारदा गुप्ता ,शोभा घाटीया ,प्रीति गाँधी आदि कई समाज बंधू शामिल हुए.

मिशन परिचय सम्मेलन प्रमुख महेश घाटीया ,जगदीश गुप्ता ने बताया की रजिस्ट्रेशन कमिटी के डिजिटल मिडिया प्रमुख मंच संचालक अंतराष्ट्रीय पर्सनैलिटी कोच डॉ नयन प्रकाश गाँधी प्रीति गाँधी ने सम्मिलित रूप से किया और कार्यक्रम में परिचय सम्मेलन में ऐतिहासिक नवचार के साथ प्रोफेशनल सिस्टेमेटिक मेथड से बिजनेसमैन सर्विस क्लास और प्रोफेशनल युवा युवतियों के साथ साथ ग्रामीण बालक बालिकाओ विधवा परित्यक्ता तलाकशुदा आदि हेतु अलग अलग लेवल पर लगभग २० सेशन हुए एवं चार सो से अधिक युवाओ युवतियों ने परिचय दिया .जगदीश गुप्ता ने बताया की पहली बार वैश्य समाज में ग्लोबल पैटर्न पर परिचय सम्मेलन किया गया साथ ही ग्रुप फेमेली डिस्कशन हेतु परिचयात्मक शैली में पारिवारिक परिचय के साथ बच्चो परिवार जन को प्रोत्साहित किया गया .पहली बार समाज बंधुओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया .लगभग 1000 युवा युवती डिजिटल एलईडी के माध्यम से युटुब पर लाइव प्रसारण आगामी कुछ दिनों में समाज में और नवोन्मेष कर युवाओ को जोड़ा जायेगा जिसके लिए मिशन टीम ट्रस्ट कृत संकल्पित है .

डाक्टर भामाशाहो शैक्षणिक प्रतिभा का भी हुआ सम्मान
मेडिकल डाक्टर सम्मान समारोह कार्यक्रम के प्रमुख आर बी गुप्ता निर्मल गुप्ता ने बताया की लगभग ३० से ऊपर डाक्टर का सम्मान किया गया और विभिन्न प्रतिभाओ का भी सम्मान किया गया

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button