धर्म-अध्यात्म (7 pm)

कोटा मेड़तवाल वैश्य समाज का फलौदी माँ की शोभा यात्रा एवं अन्नकूट महोत्सव संपन्न

कोटा समाज ने किया ऐतिहासिक अन्नकूट महोत्सव जिसकी गूंज राष्ट्रीय स्तर तक गूंज उठी*

11 श्वेत अश्व की शोभायात्रा का माँ
फलोदी स्वर्ण रथ का 35 से ज्यादा जगह स्वागत किया गया अन्य समाज के लोगों ने भी किया भव्य स्वागत

महिलाओ पुरुष बच्चों बुजुर्ग सभी ने लिया आनंद*

_पूरे कार्यक्रम को लाइव वीडियो के माध्यम से प्रसादी ग्रहण करते समय
बड़ी HD LED स्क्रीन पर दिखाया गया_

कोटा मेड़तवाल वैश्य समाज द्वारा आज राम जानकी मंदिर केशवपुरा से फलौदी मांगलिक भवन तक भव्य विशाल चिरस्मरणीय शोभा यात्रा निकाली गई . चंबल संदेश वार्ता में समाज के कार्यकारिणी सदस्य एवं मीडिया प्रभारी डॉ.नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की समाज अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पंन हुए भव्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण में मातारानी की आकर्षक झांकी भव्य स्वर्ण रथ मे सजाई गई डोल बेंड बाजो एवं 11 श्वेत अश्व के साथ शोभा यात्रा का आकर्षण का केंद्र रहीं. आगे गाँधी ने बताया की कार्यक्रम मे छपन्न भोग प्रसादी सेवक आचौलिया परिवार कोटा एवं अन्नकूट प्रसादी सेवक रामनारायण नकवाल रहे एवं अन्य कई सेवाओं में समाज के विभिन्न बंधुओं ने बढ़चढ़कर सहयोग किया जिसके लिए समाज अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता महामंत्री राजेश गुप्ता ने आभार व्यक्त किया. राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि राजेश गुप्ता
मोहनलाल मोड़ीवाल,जगदीश गुप्ता,प्रमोद गुप्ता
,गुंजन गुप्ता,गोपाल गुप्ता माखनभोग ,शैलेन्द्र गुप्ता,रामबाबू गुप्ता,हरिओम ,विजय बिरला ,पंकज मेडतवाल ,नयन प्रकाश गाँधी,हर्षित गुप्ता,महिला मंडल में अनोख गुप्ता,शिप्रा गुप्ता,प्रीति गाँधी,मंजू गुप्ता,स्वाति गुप्ता,आकांक्षा गुप्ता एवं सभी समाज बंधुओं का पूर्ण सहयोग रहा.कोटा मेड़तवाल समाज के इतिहास मे यह अभी तक का सबसे विशाल एवं भव्य जुलुस था जो कोटा समाज बंधुओ ने आतिउत्साह से भाग लेकर मनाया जगह जगह जुलुस का स्वागत सत्कार देखते ही बनता था.लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी, संदीप शर्मा जी विधायक एवं अ.भा. वैश्य महासम्मेलन युवा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश विजय कोटा जिला अध्यक्ष श्री दिनेश विजय समेत अनेक वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारीयों एवं विभिन्न सोसाइटी एवं समाज बंधुओं ने प्रतिष्ठान बंद रख स्वागत किया कहीं कचोरी ,लस्सी,छाछ ,फल,केसर दूध का बीच बीच में स्वागत के दोरान जमकर सेवायें की और जमकर पूरी शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया फ़ूलों की वर्षा की गई. कोटा मेड़तवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि मे निःशब्द हु हर वर्ग से
हमारे समाज के प्रति प्राप्त हुए इस स्नेह से. मेरे मन में समाज एक है हर व्यक्ति समाज है यह सभी सोच ले तो समाज मे एकजुटता बनी रहेगी ,क्योंकि एक व्यक्ति के कम से कम तीन से चार परिवार जुड़े होते है आज हम एक व्यक्ति एक समाज की सोच से चलेंगे तो समाज एक रहेगा और मेने इसी सोच से टीम भावना के साथ काम किया और परिणाम आपके सामने है. आज समाज की छवि जो बाहर गई है उससे समाज का सम्मान बड़ा है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button