युवा

अंतराष्ट्रीय युवा दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव पर राजस्थान कोटा के डॉ.एन पी गाँधी राष्ट्रीय युवा सम्मान से हुए सम्मानित

नयन प्रकाश गाँधी असंख्य युवा के लिए पथ प्रदर्शक बने हुए हैं- जाविद जमादार राष्ट्रीय अध्यक्ष
नेशनल यूथ अवार्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया
भारत सरकार
राष्ट्रीय युवा सम्मान समाज के लिए प्रेरणास्रोत की मिसाल कायम करेंगे-रामदास अठावले मिनिस्टर सोशल जस्टिस भारत सरकार

राज्य में क्रियान्वित हर जन कल्याणकारी योजनाओं को डिजिटल माध्यम से आमजन तक पहुचाने का मिशन होगा प्रारंभ- एन पी गाँधी राष्ट्रीय युवा एक्सीलेंस अवार्डी

एक छोटे से गांव बकानी झालावाड़ से राष्ट्रीय स्तर तक युवाओ के लिए बने गाँधी बने राष्ट्रीय युवा प्रेरक- जाविद जमादार राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल यूथ अवार्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया भारत सरकार

हाल ही मे राजस्थान राज्य से कोटा शहर के एकमात्र युवा डॉ.नयन प्रकाश गाँधी का नेशनल यूथ अवार्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया ,नेशनल यूथ फोरम ऑफ इंडिया एवं विश्व युवा संघठन के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव अवसर पर नई दिल्ली स्थित न्यू महाराष्ट्र सदन के भव्य सभागार हॉल में आयोजित नेशनल यूथ पार्लियामेंट में राष्ट्रीय युवा एक्सीलेंस सम्मान से सम्मानित किया गया .
गांधी को गोल्ड प्लेटेड मेडल ,सर्टिफिकेट एवं अवार्ड शील्ड एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया.
नेशनल यूथ अवार्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया
भारत सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जाविद जमादार ने
बताया की युवा नयन प्रकाश गाँधी राजस्थान के कोटा शहर के जुझारू युवा है जिन्होंने सामाजिक क्षेत्र मे डिजिटल तकनीक का बेहतर उपयोग कर सामाजिक जागरुकता गतिविधियों में कोविड काल में
अहम भूमिका निभाई एव साथ ही गाँधी युवा सशक्तिकरण मे राजस्थान एक जाना माना नाम है ,उनकी प्रभावपूर्ण युवा उत्प्रेरक के रूप मे स्किल
प्रशिक्षण,मोटिवेशन,करियर मार्गदर्शन, क्ष्मता संवर्धन आदि प्रशंसा के समान है. कार्यक्रम के सचिव मनीष ने बताया कि गाँधी अभी तक फिजिकल एवं डिजिटल रूप से लाखो ग्रामीण,शहरी युवा युवतियों एवं आम जन
को प्रशिक्षित कर चुके है. राज्य ही नहीं
राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर वह उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे भी युवा मार्गदर्शन में सदेव सर्व सुलभ तैयार रहते है.इससे पूर्व गाँधी ने कई देशों की
अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था ,साथ ही गाँधी ने युवा मेनेजमेंट विश्लेषक के रूप मे विज्ञान भवन में आयोजित विभिन्न महत्पूर्ण
समिट कांफ्रेंस में भी आमंत्रित प्रतिभागी के रूप मे सहभागिता कर चुके है,गाँधी ने आईआईएम अहमदाबाद,एनआईआरडी हैदराबाद,आईआईपीएस मुंबई एवं अन्य देश विदेश के महत्पूर्ण विश्विद्यालय संस्थानों से ऑफलाइन ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ है. एक छोटे से गाव बकानी झालावाड़ मूल के कोटा निवासी नयन प्रकाश गाँधी
गाँधी वर्तमान में राजस्थान सरकार योजना भवन में प्रोग्राम ऑफिसर के रूप मे कार्यरत है एवं कार्य के अलावा निष्ठा लगन के साथ युवा ब्रांड एम्बेसेडर के रूप मे समय समय पर युवा सशक्तिकरण के हर कार्यक्रम में वह सक्रिय रहते है एव राजस्थान सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा अनुनादित विभिन्न युवा सशक्तिकरण को बढावा देने वाली शिक्षा,रोजगार एवं कोशल विकास,उद्यमशीलता आदि से संबंधित क्रियान्वित योजनाओं के अधिकाधिक लाभ आमजन हितार्थ जागरुकता हेतु सदेव तत्पर रहते है,ताकि हर युवा लाभार्थी को उचित समय पर सही मार्गदर्शन द्वारा सामाजिक उन्नयन हेतु लाभ मिल सके. गाँधी मानते है कि युवा सशक्तिकरण का मिशन राजनीति से परे होकर हर युवा लाभकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने की आवश्यकता है. गाँधी ने मीडिया वार्ता में बताया कि आज उनके राजस्थान स्टेट में युवाओ के लिए बेह्तरीन स्कीम्स क्रियान्वित है ,यही नहीं उद्यमशीलता के क्षेत्र मे भी राजस्थानियों का कोई सानी नहीं है,राज्य सरकार द्वारा कई उद्यमिता सम्मेलनों द्वारा निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया,सरकारी क्षेत्र मे भी युवा नौकरियों में काफी अवसर खोले गए और लगातार जारी है,नवीन युवा पॉलिसी में नवाचार हेतु हर वर्ग के युवाओ,शिक्षाविदों,ris
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के राज्य केबिनेट मंत्री,अंतराष्ट्रीय एम्बेसेडर,विभिन्न पद्मश्री सम्मानित एवं देश भर से 28 राज्यों एवं 8 केंद्र शासित प्रदेशों से विभिन्न क्षेत्रों मे अपने अपने क्षेत्र विशेष में कार्यरत विशिष्ट युवाओ को आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या एव अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के भव्य आयोजन के उपलक्ष्य में आमंत्रित एवं चयनित किया गया था .कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ,रामदास
अठावले एवं पूर्व राज्यपाल मिजोरम अमोलक रतन कोहली आदि ने की.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button