राज्य

ट्रांसफोर्मिंग इंडिया -ट्रांसफोर्मिंग वर्ल्ड इकोनॉमी हेतू आईसेक्ट ग्रुप के छात्रों को स्व उद्यमिता से पहल करनी होगी -डॉ एन.पी. गाँधी अन्तराष्ट्रीय करियर कोच

इंदौर आईसेक्ट शैक्षणिक ग्रुप की तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस में मुख्य वक्ता के रूप में कोटा के डॉ एन.पी.गांधी ने की सहभागिता

निःशुल्क रूप से उद्यमिता प्रबंधन सॉशेल स्टार्टअप हेतु हज़ारों छात्रों को किया प्रशिक्षित

वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विश्व मे कोरोना महामारी से उद्यमिता के क्षेत्र में प्रभावों को अवलोकन करने तथा इस महामारी से उतपन्न हो रही उद्यमियता के क्षेत्र में चुनोतियो से निपटने तथा भविष्य में सम्भावनाओ के अवसरों को अवलोकन करने हेतु, कॉम्पफ़ीडर्स आईसेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज इंदौर एवं युवा इनकुबेटेड ग्रुप द्वारा भारत सरकार के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एवं डिजिटल इंडिया ,आत्मनिर्भर भारत की मुहिम के तहतकोविड पक्षात विश्व मे उद्यमियता एवं शुरुआत , संभावनाए तथा चुनोतियाँ” विषय पर तीन दिवसीय ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनका आयोजन किया गया। इस अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संरक्षक संस्था के अध्यक्ष श्री अवधेश दवे ,निर्देशक श्री दिव्यांश दवे, संयोजक प्रोफेसर पुष्पराज मिश्रा एवं कार्यक्रम सहसंयोजक सस्था की शैक्षणिक विभाग प्रमुख डॉ. प्रिया त्रिवेदी ,पुष्पराज मिश्रा एवं उनकी समस्त एकेडमिक टीम आदि ने कार्यक्रम में कांफ्रेंस मुख्य समन्वयक की भूमिका अदा की ।आगे युवा इनकुबेटेड फाउंडर मनीष गौर एवं कांफ्रेंस समन्वयक डॉ प्रिया ने सेशन चेयर एवं मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित मल्टीनेशनल कैडिला फार्मा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं वर्टिकल हेड अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कारपोरेट प्रोफेशनल डॉ .पी के राजपूत , ग्लोबल कॉरपोरेट ट्रेनर ,इंडस्ट्री साइकोलॉजी एक्सपर्ट कोच डॉ.वी एन रघुरामन ,दिल्ली से डॉ.शीतल, बेंगलोर से डॉ.प्रदीप, डॉ.इक़बाल अहमद, पुणे से नीराजा जैन,मोहाली से डॉ.मनजीत कौर, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी जयपुर से डॉ. शीतल जैन,इंदौर से डॉ.अमित कुमार मरवाह, बंगलादेश से शबनम मोस्त्री, राजस्थान कोटा शिक्षा नगरी के एकमात्र युवा इंटरनेशनल करियर लीडरशिप कोच एवं जिलसे इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी घना से मैनेजमेंट फेकल्टी एवं इंटरनेशनल डायरेक्टर एवं एमएसएमई चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया के ग्लोबल सेकेरेट्री एवं यूएन वर्ल्ड युथ संस्था के एशियाई सयुक्त निदेशक ,आईआईएम अहमदाबाद ,एनईआरडी हैदराबाद,आईआईपीएस मुम्बई आदि से प्रशिक्षित ग्लोबल युवा मैनेजमेंट विश्लेषक डॉ.नयन प्रकाश गांधी, तथा श्रीलंका से डॉ.सुजीवा पोलगम्पाला, फिलीपींस से जॉल एम. डाबलर आदि सभी वक्ताओं ने हज़ारों छात्रों ,स्कलर्स ,स्टार्टअप बिगिनर्स आदि को तीनो दिन सम्मिलित रूप से प्रशिक्षित किया साथ ही डिजिटल रूप से इस सम्मेलन की वर्चुअल प्रशिक्षण से आगे यूट्यूब के माध्यम से तकनीकी सहयोगी युवाइंक्यूबेटेड द्वारा डिजिटल प्रसारित कर लाखो युवाओ को इससे निःशुल्क जोड़ा जाएगा । प्रिया त्रिवेदी ने बताया कि उनका प्रमुख उद्देश्य कंफीडर्स आईसेक्ट इंदौर ग्रुप को सेमिनार ,ट्रेनिंग डेवलपमेंट एवं कांफ्रेंस के माध्यम से डॉ. अवधेश सर के अटूट नेतृत्व में उत्कृष्ट शेक्षणिक आयामो तक पहुचाना है ।
समन्वयक डॉ .प्रिया ने बताया कि इस तीन दिवसीय सम्मेलन के आयोजन समिति में मुख्य रूप से
सीमा वर्मा , रवींद्र शुक्ला ,डॉ.शैली ,सुनैना निषाद ,डॉ विभा ,डॉ.रितेश आदि मौजूद रहे ।
साथ ही वेबिनार आयोजक सदस्य में डॉ प्रिया के नेतृत्व में सम्पूर्ण निष्ठा के साथ कार्यरत टीम में प्रोफेसर ऋषिराज गुप्ता, पूजा चौधरी , तरुना शर्मा, विश्वेश चौहान, रंजना शुक्ला , शैलबाला गौर आदि ने तीनो दिवस पूरी वेबिनार को सफल बनाने में मौजूद रहे ।उपरोक्त वेबिनार का मुख्य उद्देश्य ,वर्तमान परिप्रेक्ष में जिस प्रकार कोरोना महामारी से उभरी राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय चुनोतियो पर विचार विमर्श करना उन पर विभिन्न शिक्षाविदों,उद्योगपतियों एवं युवा स्कॉलर्स रिसर्चर के समावेशी अनुभव द्वारा मध्यप्रदेश के विशेष रूप से पूरे राज्य भर से पंजीकृत उधमिता के बारे में इच्छुक छात्रों को प्रशिक्षित करने उनके तकनीकी नवोन्मेष ,वर्तमान भरतबके परिदृश्य की जानकारी प्रदान करना था ,इस तीन दिवसीय अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस का मुख्य आकर्षण यह था कि इसमें कई देशों के प्रतिनिधि शिक्षाविद एवं स्कॉलर्स ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button