देशब्रेकिंग न्यूज़युवाविविधशिक्षा

हेल्थ इंस्टिच्युट में आरम्भ हुई नामांकन प्रक्रिया

छात्राएँ तथा अनुसूचित जाति/जनजाति एवं दिव्यांग-छात्र पा सकते हैं सीधा प्रवेश।

चीनी सेना के साथ लद्दाख में झड़प, एक भारतीय अधिकारी सहित 2 जवान शहीद

पटना। इंडियन इंस्टिच्युट ऑफ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च, बेउर, पटना में संचालित होने वाले पुनर्वास विज्ञान तथा पारामेडिकल के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है!

योग्य एवं इच्छुक छात्र/ छात्राएँ, संस्थान कार्यालय आकर अथवा इसके वेबसाइट – www.iiher.com पर जाकर ‘औन लाइन’ आवेदन कर सकते हैं! आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून 2020 निर्धारित की गई है ।राज्य सरकार द्वारा सभी पाठ्यक्रमों में नामांकन की अधिकतम संख्या निर्धारित है! संस्थान द्वारा निर्गत एक प्रेस-विज्ञप्ति के अनुसार, संस्थान प्रबंधन ने महिलाओं, अनुसूचित जाति/ जनजाति तथा दिव्यांग छात्रों को सीधे नामांकन देने का निर्णय लिया है। सीधा-नामांकन आगामी 27 जून तक ही लिया जाएगा ! इसके पश्चात पूर्व निर्धारित प्रवेश-परीक्षा के परिणाम के अनुसार नामांकन किया जाएगा। शैक्षणिक-सत्र: 2020-21 के लिए जिन पाठ्यक्रमों में नामांकन का प्रस्ताव किया गया है, उनमे मास्टर और फ़िज़ियोथेरपी, बैचलर ऑफ फ़िज़ियोथेरपी, बैचलर ऑफ औफ्थालमोलौजी, बैचलर ऑफ मेडिकल लैब टेक्नोलौजी, बैचलर ऑफ मेडिकल रेडियो इमेजिंग टेक्नोलाजी, डिप्लोमा इन फ़िज़ियोथेरपी, डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलाजी, डिप्लोमा इन एक्स-रे टेक्नोलौजी, डिप्लोमा इन औपरेशन थिएटर असिस्टेंट, डिप्लोमा इन इ सी जी तथा सर्टिफिकेट इन मेडिकल ड्रेसिंग पाठ्यक्रम सम्मिलित हैं !

मास्टर कोर्स में नामांकन की न्यूनतम योग्यता उसी पाठ्यक्रम में डिग्री है! बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलाजी के लिए -इंटर विज्ञान और ड्रेसर के लिए विज्ञान और अंग्रेज़ी सहित मैट्रिक तथा शेष अन्य सभी पाठ्यक्रमों में नामांकन की न्यूनतम योग्यता बायोलौजी सहित इंटर विज्ञान है ! उपरोक्त डिग्री पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा-धारक विद्यार्थियों के लिए लैटरल एंट्री का भी प्रावधान है! लैटरल एंट्री भी सीधे दी जा रही है। इच्छुक विद्यार्थी निम्न पते और नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं;- इंडियन इंस्टिच्युट ऑफ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च, हेल्थ इंस्टिच्युट रोड, बेउर (सेंट्रल जेल के निकट) पटना- 2
संपर्क संख्या- 7488220012, 9431016169 / 9264459295 / 9386745004 / 7070096603 / 9709999603 / 9122174486

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button