ब्रेकिंग न्यूज़राज्यविविध

बलिया हॉटलाइन – संबाददाता संजय कुमार तिवारी की विशेष रिपोर्ट

बिना परमिशन के कराये जा रहे कार्यक्रम,सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम उड़ाई जा रही धज्जियां रिपोर्ट

बिना परमिशन के कराये जा रहे कार्यक्रम,सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम उड़ाई जा रही धज्जियां
रिपोर्ट – संजय कुमार तिवारी

यूपी के के बलिया में अखिल भारतीय रैनियार वैश्व महासभा द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सम्मान देने और लेने वालों ने कोरोना के नियिमो की जम कर धज्जियां उड़ाई और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो को हवा हवाई कर दिया। दरअसल लॉक डाउन एक से लेकर अब तक जिन लोगो और समाजसेवियों ने असहाय और गरीब तबके के परिवारों, जरूरतमन्दों की मदद किया, उन तक राशन और अन्य सुविधाएं पहुंचाई । ऐसे लोगो को रैनियार समाज ने सम्मान देकर उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान कुर्सी पर बैठे मुख्य अतिथियों ने अपने हाथों से कोरोना योद्धाओ को प्रमाण पत्र और वस्त्र दे कर सम्मानित किया। वही इस दौरान आयोजित कार्य्रकम में कोरोना के नियमो की जम कर धज्जियां भी उड़ाई गयी हनुमान गढ़ी मंदिर मार्ग पर स्थित एक लॉज में लगभग सैकड़ो लोगो को इक्कठा कर कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने वालो ने ही कोरोना के चैन को तोड़ने वाले सभी नियमो की बली चढ़ा दी।इस कार्यक्रम में रैनियार विरादरी समेत अन्य वर्गों के लोगो ने शिरकत किया। इस दौरान चन्द लोगो को छोड़ कर न किसी के चहरे पर मास्क दिखा ही नही।यहाँ तक की सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल भी नही रखा गया यहा तक कि कार्यक्रम में तीन मुख्य अतिथि भी मौजूद थे जिनके चेहरे पर मास्क नही दिखा। आप को बताते चले कि इस वैश्विक महामारी कोरोना के साथ महा युद्ध मे लॉक डाउन के बीच लोगो ने भारतीय कल्चर को बखूबी अपनाया और युद्ध मे अहम भूमिका भी निभाई। पर कार्यक्रम से जुड़ी इन तस्वीरों को गौर से देखे जहा भारत के नमस्ते संस्कृति को पूरी दुनिया अपना रही है वही इस कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम में नमस्ते संस्कृति को ताख पर रख कर कोरोना नियमो की धज्जियां बेखौफ उड़ाई गयी जहा मुख्य अतिथिगढ़ और कोरोना योद्धा एक दूसरे से हाथ मिलाते नज़र आये। यही नही कार्यक्रम में सैकड़ो जरूरत मन्दो को राशन देने के लिए बुलाया गया इस दौरान सैकड़ो की संख्या में महिलाएं इक्कठा हुई और सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से युद्ध के सभी नियम अनलॉक 0.1 में गायब हो गया।

इस मामले से जुड़े सवाल कार्यक्रम में मौजूद मीडिया ने मुख्य अतिथि भूटान के रहने वाले बैजनाथ गुप्ता से जब सवाल किया गया तो बिलबिलाते नजर आए ।और कहा की सरकार के नियमो का हम पालन कर रहे है। खुद के मुंह पर मास्क नही। और सोशल डिस्टेंसिंग के सवाल पर मुख्य अतिथि महोदय खुद को सवालो के फसते देख टेबल पर रखे मास्क को दिखाने लगे और सभी सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठे है का हवाला दिया

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button