Uncategorized

[6:14 PM, 5/31/2020] Sanjay Tiwari 2: स्टोरी स्लग – बलिया में सात कोरोना पॉजिटिव के मिले , मचा हड़कम्प ।
रिपोर्ट – संजय कुमार तिवारी – 9473963673
स्थान- बलिया यूपी
डेट- 31/05/2020
एंकर – यूपी के बलिया में आज अलग अलग थाना क्षेत्रों से कोरोना के सात नए पॉजिटिव केश मिलने से पूरे जनपद में हड़कंप मच गया हैं। गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर में नए कोरोना मरीज मिलने की सुचना पर मरीज के घर पहुँची कोरोना वारियर्स टीम और ग्राम प्रधान ने घंटो इंतेजार के बाद कोरोना पेशेंट अपने घर से निकला।डॉक्टरों ने कोरोना पेशेंट को मास्क और गलप्स दिया।और एम्बुलेंस में बैठकर बसंतपुर एल 1 हॉस्पिटल ले गए। 17 मई को इस व्यक्ति की सेम्पलिंग ली गई थी।अलग अलग थाना क्षेत्रों में गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर में एक, पकड़ी थाना क्षेत्र के चकरा प्रसादपुर में एक,नगरा थाना क्षेत्र के डिहवा में एक,नरही थाना क्षेत्र के कैथावली, दौलतपुर,और हल्दी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर नई बस्ती में आज कोरोना पॉजिटिव केश मिले हैं।
वीओ – वही ग्राम प्रधान स्मृति सिंह ने कहा कि दिल्ली से 17 मई को आया व्यक्ति की सेम्पलिंग कराइ गई थी।जिसका रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई हैं।और उसे बसंतपुर एल 1 फैसेलिटी हॉस्पिटल के लिए भेजा गया हैं।
बाईट – स्मृति सिंह ( ग्राम प्रधान रतसर बलिया)
वीओ – हालांकि जिलाधिकारी श्री हरिप्रताप शाही ने बताया कि बलिया में आज कोरोना के सात नये केश रिपुट हुए हैं।अबतक 49 पॉजिटिव केश मिले हैं 49 केश में 12 केश डिस्चार्ज किये गए है।अब 37 केश एक्टिव हैं जिनमे से चार आजमगढ़ में हैं और आज सात के आये हैं जो बसंतपुर एल 1 फैसेलिटी में लाकर आईसुलेट किया जायेगा, अब 49 केश में कंटेन्टमेंट जोन 34 हो गये हैं।आज सात केश मे एक पूर्व से ही कंटेन्टमेंट घोषित था। आज सात नए केस के कारण पांच नए कंटेंटमेंट जो बने हैं इसके अतिरिक्त पूर्व से आइसोलेशन में है बसंतपुर में उनमें से 20 व्यक्तियों की सेकंड सेम्पलिंग रिपोर्ट आज अपेक्षित है उनकी स्थिति को देखते हुए उनमें कोई इलाज न होने की स्थिति को देखते हुए उनके स्वास्थ्य को देखते हुए आशा करते हैं अब केस नेगेटिव आएंगे अधिक से अधिक संख्या में नेगेटिव करके और इन व्यक्तियों को घर भेज सकेंगे।
बाईट – श्री हरि प्रताप शाही ( जिलाधिकारी बलिया)
[6:38 PM, 5/31/2020] Sanjay Tiwari 2: बलिया बिंग ब्रेकिंग

बलिया-बीजेपी विधायक का बीजेपी सांसद पर गम्भीर आरोप।

बीजेपी सांसद के भांजे विनय सिंह ने कंपनी बना कर हड़पी सुदिष्ट बाबा के नाम से लगने वाली पशु मेले की जमीन।

25 बिगहा मे लगने वाले पशु मेला की जमीन को फर्जी तरीके से आपने नाम लिखवाई।

बीजेपी विधायक ने कहा सांसद के भांजे विनय सिंह ने रजिस्ट्री कराई करोड़ों की जमीन।

रजिस्ट्री के समय गवाह बने सांसद के भाई कन्हैया सिंह।

विधायक ने कहाँ ऐसे धृणित कामो का CM, DM,विधानसभा तक करेगे विरोध।

रजिस्ट्री की गई जमीन के कागजातों को विधायक ने मीडिया से किया साझा।

बैरिया स्थित अपने आवास पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी जानकारी।

बाईट -सुरेन्द्र सिंह (बीजेपी विधायक बैरिया बलिया)
[8:09 PM, 5/31/2020] Sanjay Tiwari 2: मवेशी चराने गया युवक दलछपरा कुण्ड में स्नान करते समय डूबा, शव की तलाश जारी-
बलिया – रेवती थाना अंतर्गत दलछपरा गांव में मवेशी चराने गया युवक दलछपरा स्थित कुण्ड में स्नान करते समय डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस व गांव वालों द्वारा शव को जाल डलवा कर निकालने की कवायद चल रहीं हैं ।
संदीप यादव (18 वर्ष) पुत्र विनोद यादव निवासी गांव दलछपरा प्रति दिन की तरह अपने मवेशियों को चराने के लिए सरेह में गया था । इस दौरान गांव स्थित कुण्ड में स्नान करते समय डूब गया । विलंब होने पर परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे । इसी दौरान कुण्ड के किनारे शाम को उसका कपड़ा व चप्पल देख उसके डूबने की आशंका हुई । गांव वालों ने इसकी सूचना 112 नं पर पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव की तलाश जाल डलवाकर करायी जा रही है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button