देश

स्पाइस एक्सप्रेस के बढ़ते कदम, लॉकडाउन में किए बेहतर काम

-स्पाइस एक्सप्रेस का लॉजिस्टिक कंपनियों के साथ टाइअप

-देश के विभिन्न कोनों में नोडल सेंटर खोले गए

नईदिल्ली-

देश में अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ी है जहां देश में दिनों दिन व्यापार ब़ढ़ रहा है वहीं तेजी से लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है। टाइम बाउंड, वासु लोजिस्टिक, एस कार्ट ने देश की अर्थव्यवस्था को गति बढाने के लिए कई योजनाएं बना रखी है और उसपर अमल कर रहहा है इसी कड़ी में टाइम बाउंड, वासु लोजिस्टिक, एस कार्ट, स्प्रिंट जैसीं कंपनियों ने स्पाइस एक्सप्रेस के साथ टाइअप कर अपने कार्य को विस्तार किया है। स्पाइस एक्सप्रेस ने टाइ अप किए गए कंपनियों की कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि टाइम बाउंड, वासु लोजिस्टिक, एस कार्ट बेहतर कामों के लिए जाना जाता है।

स्पाइस एक्सप्रेस के सीईओ संजीव गुप्ता ने कहा कि आज देश में एस कार्ट, वासु लोजिस्टिक, टाइम बाउंड जैसी लॉजिस्टिक की कंपनियों ने अपने बेहतर काम से बाजार में अपना स्थान पाया है।

दरअसल आमतौर पर वाणिज्यिक लाभ के लिए जहाज, विमान, ट्रेन, वैन या ट्रक के द्वारा माल या उत्पाद को परिवहन करना कार्गो (या फ्रैट) कहलाता है। आधुनिक समय में, परिवहन के लिए बहुत लंबे-माल ढोने वाले इंटरमोडल कन्टेनर का उपयोग किया जाता है। टाइम बाउंड, वासु लोजिस्टिक, एस कार्ट, स्प्रिंट के स्पाइस एक्सप्रेस के साथ कार्य करने से आसपास के व्यापारियों के साथ अन्य राज्यो के व्यापारियों को लाभ मिलेगा।

लॉकडाउन में लोजिस्टिक व्यापार तेजी से बढ़ा है जिसमें टाइम बाउंड, वासु लोजिस्टिक, एस कार्ट, स्प्रिंट ने बेहतरीन सेवाएं दी है और अपना व्यापार को तेजी से बढ़ाया है और तेजी से कई नोडल सेंटर खोलकर अपना विस्तार किया है।

बहरहाल सरकार ने तेजी से अर्थव्यवस्था को आगे बढाने के लिए कई तरह की योजनाओं का कार्यान्वित किया है। टाइम बाउंड, वासु लोजिस्टिक, एस कार्ट, स्प्रिंट ने भी स्टार्ट अप कर रहे युवाओं के लिए अवसर दिया है। और अपने कार्यों को विस्तार देने के लिए स्पाइस एक्सप्रेस से टाइअप कर कार्यों को और आगे ले जा रहा है

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button