
यूपी के बलिया से बैरिया के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का बयान सामने आया है बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह विकास दुबे इनकाउंटर के सवाल पर कहा कि अखिलेश जी क्या कहेंगे अखिलेश जी को शर्म आनी चाहिए जिसकी राज्य में 1 विधानसभा में सरकार चलती थी और एक गाजीपुर और इलाहाबाद में सरकार चलती थी एक इटावा और मैनपुरी में सरकार चलती थी इसलिए अपने गिरेबान में झांकना चाहिए उस सरकार में रंगदारी टैक्स वसूला जाता था व्यापारियों को अपहरण किया जाता था और व्यापारियों पर गोली चलती थी अब गोली चलाने वाले गोली के डर से जेल में कैद किए हैं नहीं तो अपना राम राम सत्य की तैयारी कर रहे हैं हमारी सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया है राजनाथ सिंह की सरकार थी तो थाने में हत्या करा दिया था विपक्षियों की साजिश बताया।
वही नेपाल के प्रधानमंत्री ओली के सवाल पर कहा कि नेपाल का प्रधानमंत्री शुद्ध रूप से चाइना का कुत्ता बन गया है चाइना का कुत्ता कहने का माने मतलब नहीं है क्या कहेगा जो खुद के दूसरे से भीख मांग कर प्रदेश और देश को चलाता है उससे कोई मतलब नहीं है।