ज्योतिष
जाने बुढ़ापे के कुछ ठोस उपाय,प्रख्यात ज्योतिषी डॉ विनय भारद्वाज से

बुढ़ापा अपने आप में ही एक रोग है, एक समस्या है। वर्तमान माहौल में बच्चे अपनी जिन्दगी जीना पसंद करते हैं।बहुत सारे घरों के बच्चे तो अपने बूढ़े माँ बाप को रखना भी नहीं चाहते हैं, क्योंकि इससे उनकी स्वतंत्रता भंग हो जाती है। तब बूढ़े माँ बाप क्या करें? देखिये, जब वृद्धावस्था में अकेलापन सताता है तो जो आपके ईष्टदेव हैं, वही आपकी मदद करते हैं। पर आपके जो ईष्टदेव हैं, वो कौन हैं, उनकी कृपा आपपर कितनी है, ये कभी आपने पता लगाया है?इनका पता लगाने में हमारी सहायता लीजिये।क्योंकि ईष्टदेव के मंत्रों का पाठ आपको दो तरह से लाभ देगा। एक तो, संतान से संबंध अच्छे रहेंगे। दूसरे , आपको अकेलापन नहीं सतायेगा। कुछ ठोस उपाय मैं बता सकता हूँ। आप हिन्दुस्तान हाँट लाइन न्यूज में संपर्क करें।