‘खड़ी मटके’ गाने से सपना और पुनित चौधरी ने मचाया हंगामा, फैंस हुए दीवाने
Sapna and Punit Choudhary created a ruckus with the song 'Khadi Matke', fans went crazy

सपना चौधरी और पुनित चौधरी का हरियाणवी गाना खड़ी मटके रिलीज होते ही धूम मचा रहा है। गाना ब्लैक एंड व्हाइट कंपनी से रिलीज हुआ है। यह एक ऐसा गाना है जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं। मंजीत सिंह नैन, श्रीमती वीनस बन्धु और नीरज सिंह इस गाने के प्रोडूसर हैं वही असिस्टेंट प्रोडूसर उदित नांगिया और अकास गुर्जर हैं। गाने को लेकर गाजियाबाद के रेडिसन ब्लू होटल में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें गाने की पूरी टीम साथ साथ काफी संख्या में सोसल मीडिया स्टार भी मौजूद रहे और गाने की टीम के साथ साथ सभी ने गाने पर जी भर के डांस किया। प्रोग्राम में आए सभी लोगों ने गाने की तारीफ करते हुए बताया कि यह हरियाणा का नंबर वन गाना साबित होने वाला है। गाने को जादूगर ने लिखा है और गुलशन म्यूजिक द्वारा गाने में म्यूजिक दिया गया है। राज मावर और आशु ट्विंकल ने इस गाने को गाया है। सपना चौधरी और पुनित चौधरी ने गाने में एक्टिंग करके दर्शको का दिल जीत लिया है। फ़रिश्ता इस गाने के डायरेक्टर हैं।