प्रोग्रेसिव बजट है, जिसमें शिक्षा पर जोर के लिए कई प्रावधान -रविश रोशन, डायरेक्टर, सीईजीआर

नईदिल्ली-
सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च के डायरेक्टर रविश रोशन ने कहा है की बजट प्रोग्रेसिव है, जिसमे शिक्षा के क्षेत्र में कई एलान किये गए हैं जो स्वागत योग्य है !
सीईजीआर ने पहले भी आम बच्चो तक शिक्षा पहुंचे इसके लिए कई कार्यक्रम चलाएं हैं! सीईजीआर ने सरकार से मांग की थी डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाये जिसकी पूर्ति बजट में किया गया है ! रविश रोशन ने कहा है की सरकार ने 740 एकलव्य मोडल स्कूल के लिए शिक्षा की नियुक्ति का एलान किया है जो स्वागत योग्य है ! सीईजीआर ने युवाओं में स्किल बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम किये हैं!
बजट में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित करने का प्रावधान किया है जो स्वागत योग्य है इससे युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसर मिलेंगे! बजट में 5G रिसर्च के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज में 100 लैब बनाने का प्रावधान किआ गया है इससे छात्रों में बेहतर प्रोयोगिक शिक्षा मिलेगा ! रविश रोशन ने कहा की इस बजट में बच्चों से लेकर युवाओं तक फोकस है जो इस बजट की विशेषताएं हैं !
सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च के डायरेक्टर रविश रोशन ने कहा है की शिक्षा बजट प्रोग्रेसिव है, जिसमे शिक्षा के क्षेत्र में कई एलान किये गए हैं जो स्वागत योग्य है !
सीईजीआर ने पहले भी आम बच्चो तक शिक्षा पहुंचे इसके लिए कई कार्यक्रम चलाएं हैं! सीईजीआर ने सरकार से मांग की थी डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाये जिसकी पूर्ति बजट में किया गया है ! रविश रोशन ने कहा है की सरकार ने 740 एकलव्य मोडल स्कूल के लिए शिक्षा की नियुक्ति का एलान किया है जो स्वागत योग्य है ! सीईजीआर ने युवाओं में स्किल बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम किये हैं!
बजट में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित करने का प्रावधान किया है जो स्वागत योग्य है इससे युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसर मिलेंगे! बजट में 5G रिसर्च के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज में 100 लैब बनाने का प्रावधान किआ गया है इससे छात्रों में बेहतर प्रोयोगिक शिक्षा मिलेगा ! रविश रोशन ने कहा की इस बजट में बच्चों से लेकर युवाओं तक फोकस है जो इस बजट की विशेषताएं हैं !