देश

देश भर की विभिन्न पंचायतो के आम चूल्हा भेट धारक समाज बंधू होंगे शामिल :महामंत्री मुरली मनोहर भानेज

 रविवार १२-०१-२०२५ को मेडतवाल समाज की सबसे बड़ी पंचायत इन्दौर का भव्य एवं ऐतिहासिक मिलन समारोह होगा जिसमे कार्यक्रम मे शिरकत करेगे समाज के लगभग दो हजार समाज बन्धु के साथ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगर सेठ झालरापाटन सम्मानीय माणकचंदजी आचौलिया, वरिष्ठ टस्टी एवं समाजसेवी आदरणीय बाबूलाल जी वकील साहब तथा केदार काका खुजनेर, टस्ट के महामंत्री मुरली मनोहर भानेज ब्यावरा,अरुण कुमार सिंधी,मधुकर गुप्ता, रामगोपाल मुंजे ,मुकेश गुप्ता,आरएस गुप्ता दिल्ली ,पवन करोडिया वेक्सीलेटर ,ओम प्रकाश मातासरा एवं अन्य ट्रस्टिं साथ ही सभी चूल्हा भेट धारक आम समाज बंधू शामिल होंगे ,ट्रस्ट महामंत्री मुरली मनोहर भानेज
ने बताया की मेड़तवाल समाज की सम्प्रभुता एकता अखंडता हेतु प्रयास किये जायेंगे ,कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता कोटा ने बताया की आम समाज बंधुओ को शामिल होंने के लिए आमंत्रित किया है ,जो इंदौर की इस बड़ी आम सभा में शामिल होंगे और अपने समाज हित में ट्रस्ट हितार्थ मत रखेंगे उनके मतानुसार ट्रस्ट के ट्रस्टि समाज हित में निर्णय लेंगे .सभा में इंदौर पंचायत के सबसे वरिष्ठ ट्रस्ट मार्गदर्शक रतनलाल दाख भी शामिल होंगे .आज हुई बैठक में सभी उपस्थित कोर ट्रस्ट सदस्यों एवं इंदौर पंचायत के समाज बंधुओ ने देश भर से सभी पंचायत के आम समाज बंधुओ चूल्हा भेट धारको से आह्वान किया है की रविवार को इंदौर समाज की धर्मशाला में आकर इस सभा में भाग ले और ट्रस्ट के समाज हित के कार्य लेखे जोखे की खुद पड़ताल करे सभी जवाब निष्पक्षता ईमानदारी माँ फलोदी को साक्षी मानकर दिए जायेंगे ,ताकि ट्रस्ट के ट्रस्टियो के कार्य पर नकारात्मक टिकटिपण्णि करने वालो को जवाब मिल सके .मेड़तवाल समाज में राष्ट्रिय स्तर पर ट्रस्ट कई दशकों से ईमानदारी ट्रस्ट गणो के बलबूते पर समाज बंधुओ के विश्वास सहयोग से लगातार कार्य कर रहा है ,पुरे देश भर में सभी मंदिर ट्रस्ट के आधार पर एक निष्पक्ष लचीले संविधान पर ही कार्य कर रहे है ,आज समाज बंधुओ को समझने की जागरूक होने कीआवश्यकता है और नव युवा पीढ़ी ,युवा शक्ति मातृ शक्ति ,वरिष्ठ मार्गदर्शकों को साथ में चलने कीआवश्यकता है .
ट्रस्ट ही है जो मितव्ययिता से भव्य ऐतिहासिक ईमानदारी निष्ठां से कार्य कर रहा है ,आज ट्रस्ट के उच्चस्तरीय समाज कार्यो से अन्य समाज प्रेरणा ले रहे है .

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button