स्वास्थ्य

समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना हमारा दृढ संकल्प : ट्रिजा हेलन दास

खावा हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पांच गांवों के समुदाय को दे रहा सेवा
राष्टीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के लिए की जा रही तैयारी


लखीसराय 3 दिसंबर 2024:

सूरजगढ़ा से मुंगेर जाने वाली नेशनल हाइवे सड़क जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरजगढ़ा से लगभग 11 किलोमीटर तय कर खावा गांव पहुंचते हैं .तो नेशनल हाइवे से पूर्व दिशा में एक कच्ची -पक्की सी सड़क जाती है .उस रस्ते में कुल 300 मीटर की दुरी तय करने पर मिलता है इस गांव का अस्पताल यानि खावा हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र जहां सीएचओ ट्रिजा हेलन दास 3 एएनएम् एवं 13 आशा के साथ गाँव के समुदाय को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए तैयार रहती हैं ।
सीएचओ ट्रिजा हेलन बताती हैं की सभी लोगों को सेवा देना ही हमारा दृढ संकल्प है। क्योंकि किसी भी इंसान के लिए सबसे बड़ा पूंजी उसका स्वास्थ्य है। वो बताती हैं लोगों को जागरूक करने के दृष्टीकोण से समय -समय पर यहाँ की मुखिया बिना देवी के सहोयग से बैठक भी करते रहते हैं .ताकि समुदाय जागरूक रहने के साथ हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर मिलने वाली सुविधा के बारे में भी अवगत हो सके. हेलन बताती है की हमारे क्रेंद्र पर सभी तरह की वो सुविधा हैं जो हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर मिलनी चाहिए .
हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र के कारण गाँव वाले का इलाज हुआ आसान :
केंद्र पर गैस होने के कारण होने वाली समस्या से निजात पाने आयी खावा गाँव निवासी 40 वर्षीया बबिता देवी कहती है . हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र खुलने से मुझे ही नहीं बल्कि सभी गाँव वाले को गाँव में ही इलाज निःशुल्क मिल जाता है .जो हम सब के लिए बड़ी व्ववस्था है .और ये सभी के लिए हितकारी भी साबित हो रहा है .

राष्टीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) की तैयारी :
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरजगढ़ा के स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल कुमार ने बताया की केंद्र पर राष्टीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के लिए सभी तरह की तैयारी की जा रही है .दवाई – भंडारण के साथ -साथ साफ -सफाई ,नियमित टीकाकरण कोर्नर पर खास ध्यान दिया जा रहा है .साथ ही परिवार नियोजन के लिए आशा अपने-अपने क्षेत्र में गृह -भ्रमण कर जागरूक कर रही हैं।
प्रफुल कुमार बताते हैं दिसंबर माह में राष्टीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के लिए इस केंद्र का आवदेन किया जाना है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button