स्वास्थ्य

ग्रामीणों को आरोग्य बनाने में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हो रहा है वरदान साबित : मुखिया

—दो पंचायतों को स्वास्थ्य सेवा दे रहा है गढ़ी विशनपुर हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र
—25000 हजार से अधिक की आबादी के लिए समर्पित है विशनपुर हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र

लखीसराय : 5 नवंबर 2024

जिले में स्वास्थ्य सेवा में रोज एक नया अध्याय जुड़ रहा है। सरकार द्वारा हर गांव में हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र खोला जा रहा है। इसी तर्ज पर जिले का गढ़ी विशनपुर हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र चल रहा है। इस संबंध में गढ़ी विशनपुर पंचायत की मुखिया रूबी देवी कहती हैं कि ये केंद्र सिर्फ हमारे ही पंचायत को नहीं बल्कि खगोर पंचायत के लोगों को भी स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहा है। लगभग 25000 हजार से अधिक की आबादी को आरोग्य करने की राह पर कार्य कर रहा है गढ़ी विशनपुर हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र। यह ग्रामीणों को आरोग्य बनाने में वरदान साबित हो रहा है।
मुखिया रूबी देवी कहती हैं कि हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र के खुलने से समुदाय के हर लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। ग्रामीणों को अब इस बात की चिंता में नहीं रहती है कि उन्हें अपने इलाज हेतु सदर अस्पताल ही जाना पड़ेगा। बल्कि गांव के हर लोगों को स्वास्थ्य सुबिधा अब अपने ही गांव के बीच मिल रहा है।

राष्टीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के लिए तैयारी :

लखीसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक निशांत राज कहते हैं कि गढ़ी विशनपुर हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र के लिए राष्टीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के लिए सभी तरह की तैयारी की जा रही है। साथ ही हम जल्द ही इस मानक को पाने के लिए आवेदन भी करने वाले हैं।
निशांत राज ने बताया की इस केंद्र पर सभी 14 तरह की जांच एवं 12 तरह की स्वास्थ्य सेवा दी जा रही हैं। केद्र पर मिलने वाली स्वास्थ्य सेवा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए हम हर प्रयास कर रहे हैं। ताकि जब हम राष्टीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के लिए आवेदन करने तो उसे पाने के लिए कोई कमी ना रहे।
हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर ईलाज एवं जांच दोनों मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं निम्न हैं :
जिसमें प्रसव पूर्व एएनसी जांच,पांच साल तक के बच्चों की स्वास्थ्य सुविधा,किशोरावस्था स्वास्थ्य सुविधा,परिवार नियोजन,संचारी रोग व गैर संचारी रोग आदि शामिल है।
स्क्रीनिग एवं प्रबंधन प्रदान की जाने वाली सुविधा निम्न हैं :
नाक ,कान एवं गला,मानसिक स्वास्थ्य,दंत चिकित्सा आपातकालीन सेवा, वृद्ध जनों की स्वास्थ्य सेवा और नेत्र आदि की स्क्रीनिंग की सुविधा मिलती है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button