डॉ. प्रतिभा शर्मा वीमेन इन्टरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित
– वीमेन इन्टरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ. प्रतिभा शर्मा
-डॉ. प्रतिभा शर्मा वीमेन इन्टरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित
-सम्मान होटल ली मेरिडियन में आयोजित बिजनेस कान्कलेव में भव्य समारोह में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी के हाथों मिला
नईदिल्ली-
डॉ.प्रतिभा शर्मा को वीमेन इन्टरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया
गया। डॉ.प्रतिभा शर्मा को यह अवार्ड बिजनेस, स्कील और रिसर्च के लिए दिया गया है।
इंटिएक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईसीसीआई) ने आदित्य फैसिलिटिज एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर डॉ. प्रतिभा शर्मा को वीमेन इंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया। यह सम्मान होटल ली मेरिडियन में आयोजित बिजनेस कान्कलेव में भव्य समारोह में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी के हाथों मिला।
अवार्ड मिलने पर डॉ. प्रतिभा शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे काफी खुश है आईसीसीआई ने उनके कार्यों को पहचान दी है। हमारी जिम्मेवारी और बढ़ गई है आम निवेशकों और उद्यमियों के हितों के लिए और लगातार हम कार्य करेंगे।
गौरतलब है कि डॉ. प्रतिभा शर्मा वीमेन व्यवसायी हैं जिन्होंने निवेशकों के हित के लिए लगातार कार्य किया है। उनकी कंपनी आदित्य फैसिलिटिज एंड ट्रेंडिंग प्राइवेट लि. ट्रेडिंग के क्षेत्र में एक अग्रणी और विश्वसनीय नाम है। कंपनी निवेशकों को अपना व्यवसाय चुनने की सुविधा प्रदान करके सशक्त बनाती है।
आदित्य फैसिलिटिज नवोचार व एक्सलैंस पर जोर देता है। कंपनी के बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए कई सर्टिफिकेशन हासिल है। कंपनी देश की अग्रणी संस्था सीआईआई की मेम्बर भी हैं। जिसमें देश भर के उद्योगपति जुड़े हैं।
डॉ प्रतिभा शर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी का लक्ष्य है कि देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था में शामिल हो इसके लिए उद्योग को बेहतरीन रूप से आगे बढ़ने की जरूरत है जिसपर वे कार्य कर रही हैं। डॉ. प्रतिभा शर्मा का मिशन है कि फ्यूचर जनरेशन को प्रमोट किया जाए।