देश

हुकुम चंद चौधरी को मंदिर फलोदी माताजी ट्रस्ट ने फलौदी सेवा सम्मान से किया सम्मानित

चार दशक से अतुलनीय सामाजिक कार्यो में तल्लीन ……..

  • मंदिर श्री फलोदी माताजी महाराज ट्रस्ट के सदस्यों ने सर्वोच्च माँ फलोदी सेवा सम्मान से हुकुमचंद चौधरी को सम्मानित किया .सोशल प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की हुकुमचंद चौधरी खैराबाद नहीं  राजस्थान के गौरव है उन्हें  पूर्व में शिक्षा भूषण भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया जा चूका है .शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी विद्यालय को गोद लेकर उन्हें मॉडल स्कुल बनाने अत्याधुनिक करने शिक्षा गुणवत्ता हेतु उचित इंफ्रास्ट्रकचर हेतु भामा शाह के रूप में जरूरतमंद बच्चो,विकलांग असहाय  के शैक्षणिक सामाजिक विकास हेतु समर्पित रहना आदि उनके उल्लेखनीय कार्य है .ट्रस्ट के गवर्निँग कमिटी सदस्यों प्रकाशचंद गुप्ता,राधेश्याम गुप्ता ,दामोदर घाटियाँ एवं अन्य कई सदस्यों की उपस्थिति में रिटायर्ड शिक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी  हुकुमचंद  चौधरी को फलोदी सेवा सम्मान शील्ड ,उपरना आदि से सम्मानित किया . यह सम्मान उन्हें चार दशक से अधिक सामाजिक उल्लेखनीय कार्यो  हेतु  दिया गया .
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button