कोटा गौ सांसद एम् एल नागर एवं जिला अध्यक्ष मोहन नागर एवं कार्यकारिणी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज
भारत के आध्यात्मिक गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने के राष्ट्रिय उत्थान हेतु सक्रिय ज्योतिपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ को कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के गौ सांसद मांगीलाल नागर नव मनोनीत जिलाध्यक्ष मोहन नागर एवं समस्त टीम को रविवार को शपथ दिलवाई जाएगी .गौ संसद कोटा से गौ सेवा मिशन में सक्रिय कोटा संसदीय क्षेत्र के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की कोटा शिक्षा नगरी में गौ संसद प्रदेश प्रभारी गौ सेवक बाबूलाल जांगिड़ की अध्यक्षता में प्रज्ञाराम गौशाला में वृक्षारोपण कर कोटा जिला कार्यालय का उद्गाटन गौ माता के पूजन एवं पृथ्वी पंचतत्व पूजन के साथ विधिवत किया जायेगा एवं शपथ ग्रहण समारोह तत्पश्चात खड़े गणेश स्थित कबीर पारख संसथान सभागार में गौ सेवको की उपस्थिति में किया जायेगा और साथ ही कोटा संभाग के गौ सेवको का सम्मान भी किया जायेगा . प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए अग्रसर है और लगातार सोशल और देश भर में विभिन्न प्रादेशिक सक्रिय कार्यिकी सदस्यों गौ सांसदों की बदौलत आज पुर भारत भर में राष्ट्रव्यापी गौ वंश को बचाने और राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए लगातार स्वामी जी इस पुनीत कार्य में सामाजिक सेवा में सक्रिय वरिष्ठ युवाओ की एक सक्रिय टीम के साथ प्रयासरत है .इसी क्रम में कोटा संसदीय क्षेत्र से मांगीलाल नागर सुपुत्र श्री पन्नालाल का चयन गौ माता के अभियान को तीव्र गति से आगे बढ़ाने हेतु किया गया .एम् एल नागर कोटा के जाने माने सक्रिय गौ सेवक सेवा कार्यक्रम से करीब एक दशक से अधिक सेवा से जुड़े हुए है.