विविध

हर प्रखंड में दो एचडब्यूसी को चिन्हित कर उनमे करें 2-2 टीबी चैंपियंस की नियुक्ति- डॉ. बी.के.मिश्र

• रीच एवं राज्य यक्ष्मा कार्यालय के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की हुई शुरुआत
• 19 जिलों के प्रथम बैच के प्रशिक्षण की हुई शुरुआत
• जिले से 2-2 एनटीईपी कर्मियों ने लिया प्रशिक्षण में हिस्सा


पटना-

“ इस प्रशिक्षण के उपरांत सभी उपस्थित कर्मी जिले के दो प्रखंडों के दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को चिन्हित कर वहां टीबी चैंपियंस की नियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे. टीबी से उबर चुके लोगों को प्रशिक्षित कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियुक्ति की जाएगी. इसी उद्देश्य से यह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी है. सभी उपस्थित कर्मी प्रशिक्षण के बाद मास्टर ट्रेनर के रूप में टीबी से उबर चुके लोगों को प्रशिक्षित करेंगे”, उक्त बातें अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, यक्ष्मा, डॉ. बाल कृष्ण मिश्र ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कही. कार्यशाला में डॉ. बी.के.मिश्र के अलावा डॉ. ऋषि कपूर, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, डॉ. उमेश त्रिपाठी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के टीबी परामर्शी, बुशरा अज़ीम, राज्य आईईसी पदाधिकारी, यक्ष्मा, मोहम्मद मुदस्सिर, रीच के राज्य कार्यक्रम लीड सहित 19 जिलों से आये एनटीईपी कर्मियों ने भाग लिया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ. मिश्र ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत टीबी चैंपियंस स्पुटम कैरिअर, इन्फोरमेंट एवं ट्रीटमेंट सपोर्टर की भूमिका निभाएंगे. इसके लिए टीबी से उबर चुके शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्तियों का चुनाव करना है. उन्होंने कहा कि सभी उपस्थित कर्मी कार्यशाला की गंभीरता को समझते हुए इसका लाभ उठायें और यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम में अपना सहयोग करना सुनिश्चित करें.
19 जिलों ने लिए भाग:
शुरू हुए प्रशिक्षण कार्यशाला में 19 जिलों यथा पटना, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, गया, औरंगाबाद, अरवल, अररिया, बांका, बेगुसराय, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुर एवं नालंदा के 2-2 एनटीईपी कर्मियों ने हिस्सा लिया. दो दिवसीय प्रशिक्षण की समाप्ति पर शेष 19 जिलों के लिए 30 एवं 31 मई को प्रशिक्षित किया जायेगा.
रीच के स्टेट ऑपरेशनस लीड, मोहम्मद मुदस्सिर ने बताया कि उपस्थित कर्मियों को 5 मोड्यूल पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. डॉ. ऋषि कपूर एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. उमर अकील ने मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका निभाई. राज्य आईईसी पदाधिकारी, यक्ष्मा, बुशरा अज़ीम ने मोड्यूल 4 पर उपस्थित कर्मियों का उन्मुखीकरण किया.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button