राज्यस्वास्थ्य

मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत जिले के दो बच्चों को निः शुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा गया अहमदाबाद 

 : बच्चों को उनके अभिभावक के साथ एंबुलेस से पटना एयरपोर्ट फिर हवाई जहाज से भेजा गया अहमदाबाद 

: राष्टीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत जन्मजात बीमारी से ग्रसित बच्चों का निः शुल्क होता है इलाज

 मुंगेर-  

मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अंतर्गत जिला के दो बच्चों को निः शुल्क ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद गुजरात भेजा गया है। इस आशय की जानकारी जिला में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके ) कि डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर डॉक्टर बिंदू ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत  जन्मजात बीमारी ग्रसित बच्चों को चिन्हित कर उनका उनका निः शुल्क इलाज सुनिश्चित करवाया जाता है। इसके लिए जिला भर के सभी प्रखंडों में आरबीएसके के टीम कार्य करती है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार सरकार के द्वारा जन्मजात बीमारी में से एक हृदय में छेद से ग्रसित बच्चों के निः शुल्क इलाज और ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत हृदय में छेद के साथ जन्म लेने वाले बच्चों के निः शुल्क ऑपरेशन के लिए हवाई जहाज या ट्रेन के द्वारा गुजरात के अहमदाबाद में स्थित श्री सत्य साई हृदय रोग अस्पताल भेजा जाता है। इससे पूर्व पटना के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आईजीआईसी )या इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीएमएस) में हृदय रोग कि स्क्रीनिंग के लिए एंबुलेंस से अभिभावक के साथ बच्चों को भेजा जाता है। स्क्रीनिंग में यह तय हो जाने के बाद कि बच्चे के हृदय का ऑपरेशन किया जाना आवश्यक है । उसके बाद जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को ऑपरेशन के लिए उनके अभिभावक के साथ एंबुलेंस से पटना एयरपोर्ट और फिर वहां से हवाई जहाज के द्वारा अहमदाबाद भेजा जाता है। इस दौरान जाना – आना, इलाज और ऑपरेशन का पूरा खर्चा पूरी तरह से निः शुल्क होता है। इस दौरान होने वाले सभी खर्चे का निर्वहन सरकार के द्वारा किया जाता है। सदर अस्पताल मुंगेर परिसर स्थित डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (डीईआईसी) में डिस्ट्रिक्ट इंटरवेंशनिस्ट सह स्पेशल एजुकेटर के पद पर कार्यरत निशांत कुमार ने बताया कि मुंगेर जिला के असरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर गांव निवासी मो. अली हसन और सबाना खातून कि 3 वर्षीया बच्ची अलीशा खातून जन्म से ही हृदय रोग से ग्रसित है। इसको मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत निः शुल्क ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद गुजरात में स्थित श्री सत्य साई हृदय रोग अस्पताल भेजा गया है। इसी तरह जिला के बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गांव के रहने वाले संजीव कुमार दूबे का सात वर्षीय पुत्र रिशांक कुमार दूबे को भी मुंगेर से एंबुलेस से पटना एयरपोर्ट और फिर हवाई जहाज से अहमदाबाद भेजा गया है। बच्चों के साथ उनके अभिभावक को भी अहमदाबाद भेजा गया है ताकि ऑपरेशन के दौरान बच्चे का सही तरीका से देखभाल हो सके। अहमदाबाद में बच्चों का सफल ऑपरेशन हो जाने और हवाई जहाज से पटना लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट से बच्चों को उनके घर तक एंबुलेस से पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों का सफल ऑपरेशन के बाद घर लौटने के बाद भी कुछ महीनों तक हमलोग लगातार माॅनीटरिंग  करते हैं और इस दौरान किसी तरह कि परेशानी होने पर इनका बेहतर इलाज किया जाता है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button