स्वास्थ्य

वेक्टर जनित रोग कार्यक्रम के अनुश्रवण हेतु बैठक का हुआ आयोजन 

  •⁠  ⁠पटना जोन के 11 जिलों के वेक्टर रोग विभाग के अधिकारी एवं कर्मी हुए शामिल 

•⁠  ⁠क्षेत्रीय मलेरिया कार्यालय में हुआ बैठक का आयोजन

 पटना-

शनिवार को पटना स्थित क्षेत्रीय मलेरिया कार्यालय में वेक्टर जनित रोग कार्यक्रम के अनुश्रवण एवं समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में वेक्टर जनित रोग कार्यक्रमों के गतिविधियों को बेहतर तरीके से संचालित करने पर विचार विर्मश किया गया. बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी डॉ. परमेश्वर प्रसाद ने की. उन्होंने कहा की बैठक में मलेरिया, कालाजार, डेंगू, एईएस जैसी बिमारियों की तैयारियों की रणनीति पर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का बेहतर छिड्काव हो और स्वास्थ्यकर्मी रक्त के सैंपल के स्लाइड बनाकर हेडक्वार्टर ससमय भेजें. दवाओं के छिड्काव की निगरानी बहुत जरुरी है इसका ध्यान रखने पर बल दिया गया. राज्य मलेरिया उन्मूलन के बेहद करीब:डॉ. परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि राज्य से जल्दी ही मलेरिया का उन्मूलन हो जायेगा. उन्होंने कहा कि एनुअल पारासाईट इन्सिडेन्स ( प्रति हजार जनसँख्या पर मलेरिया रोगियों की संख्या ) 1 से भी कम है. 11 जिलों के अधिकारी एवं कर्मी हुए शामिल:बैठक में पटना जोन के 11 जिलों क्रमशः पटना, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, गया, जहानाबाद, अरवल, कैमूर, नालंदा, औरंगाबाद एवं नवादा से वेक्टर जनित रोग विभाग के अधिकारी एवं कर्मी शामिल रहे. बैठक में डॉ. परमेश्वर प्रसाद, विश्व स्वास्थ्य संगठन के राज्य एनटीडी कोऑर्डिनेटर डॉ. राजेश पांडेय, पटना जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद, जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी राजकुमार, पंकज कुमार, संजय कुमार, राकेश कुमार एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी, सिफार की तरफ से राज्य कार्यक्रम प्रबंधक रणविजय कुमार के साथ अन्य शामिल रहे

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button