गुरु गोबिंद सिंह विश्वविद्यालय दिल्ली से संबद्ध सीपीजे स्कूल ऑफ लॉ, दिल्ली, 1 और 2 मार्च 2024 को कॉलेज परिसर में “सामाजिक और कल्याण कानून: उभरती चुनौतियां और समाधान” विषय पर “लोई फिएस्टा-2024″- छठा राष्ट्रीय कानून महोत्सव” आयोजित कर रहा है। डॉ. अभिषेक जैन, महासचिव और डॉ. युगांक चतुर्वेदी, महानिदेशक, ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी कर कहा कि पूरे भारत से 40 से अधिक विधि विश्वविद्यालयों/कॉलेजों के लगभग 300+ छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय सम्मेलन और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं, यानी नेशनल मूट कोर्ट, राष्ट्रीय बहस, ग्राहक परामर्श और निर्णय लेखन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे । यह एक यादगार कार्यक्रम होगा जिसके दौरान प्रतिभागी अपने कानूनी ज्ञान, संचार कौशल,मूटिंग, काउंसलिंग, डिबेटिंग और जजमेन्ट लेखन क्षमताओं को बढ़ाने में सक्षम होंगे। भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमुख कानूनी दिग्गजों के दूरदर्शी शब्दों और विचारों को सुनने का भी मौका मिलेगा जो सभी कार्यक्रमों के सम्माननीय जज होंगे। माननीय न्यायमूर्ति राजेश टंडन, पूर्व न्यायाधीश, उत्तराखंड उच्च न्यायालय और माननीय न्यायमूर्ति एम.एल. मेहता, पूर्व न्यायाधीश, दिल्ली उच्च न्यायालय क्रमशः पहले और दूसरे दिन मुख्य अतिथि होंगे।