-BJPKM के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने किया अभिनंदन
-वीरज कुमार सिंह ने 51 किलो लड्डू का किया वितरण
-मौके पर बीजेपी नेता राजेश सिंह भी रहे मौजूद
दिल्ली-
बिहार बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी …वीरज कुमार सिंह उर्फ अर्जुन सिंह ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का दिल्ली आने पर जोरादार तरीके से अभिनंदन किया है…ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया है…बता दें कि बिहार के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार दिल्ली आए है…जिसे लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं का जोश हाई था…कार्यकर्ता उत्साहित थे…जैसे ही सम्राट चौधरी के दिल्ली आने की खबर मिली दिल्ली एयर पोर्ट पर बिहार बीजेपी के नेता और कार्यकाओं का हुजूम जुट पड़ा…जहां जोरदार तरीके से स्वागत किया…साथ ही गोपालगंज के रहने वाले बिहार बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी वीरज कुमार सिंह उर्फ अर्जुन सिंह ने बिहार निवास पर कार्यकर्ताओं के बीच 51 किलो लड्डू का वितरण किया…मौके पर बीजेपी नेता राजेश कुमार सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे…