देश

एच.डी.एफ.सी.बेंक निवाई शाखा एवं कस्तूरी देवी महाविद्यालय एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वाधान मे रक्तदान शिविर आयोजित

युवा भागीदारी से 30 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ

युवा शक्ति को रक्तदान मुहिम में सक्रिय होना है आवश्यक-मयंक बैरवा सोशल एक्टिविस्ट

रक्तदान शिविर में युवाओ की भागीदारी समाज सेवा में अति आवश्यक-मयंक बैरवा सोशल एक्टिविस्ट

हाल ही मे सामाजिक प्रतिबद्धता मुहिम के तहत एच.डी. एफ. सी.बेंक निवाई शाखा एवं कस्तूरी देवी महाविद्यालय एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वाधान मे आज शुक्रवार को रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन हुआ. प्रवक्ता डॉ.नयन प्रकाश गाँधी ने बताया कि शिविर की शुरुआत महाविद्यालय निदेशक राजेंद्र प्रसाद शर्मा,जयपुर चाकसू विधानसभा के युवा सोशल एक्टिविस्ट मयंक बैरवा एवं एच.डी. एफ.सी.बेंक निवाई शाखा के हेड एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों आदि की उपस्थिति मे हुई. शिविर की विधिवत शुरुआत करते हुए संबोधन में राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि रक्तदान किसी के जीवन को बचाने हेतु एक अमूल्य दान है, युवा सोशल एक्टिविस्ट मयंक बैरवा ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि आज रक्तदान मे युवाओ की सहभागिता अति आवश्यक है जो समाज सेवा का पर्याय है. शिविर में अजय शर्मा,डॉ.राजाराम शर्मा,सुरेश शर्मा,मुकुल पालीवाल,ललित शर्मा,सुमित शर्मा,अमित माथुर,अमित शर्मा,हनुमान चौधरी,अनिल बैरवा एवं अन्य सभी का स्वयसेवक के रूप मे सहयोग रहा. आगे मयंक बैरवा एवं कार्यक्रम के सहयोगी गणों ने सभी युवा प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं उपहार
देकर उत्साहवर्धन किया एवं साथ ही
महाविद्यालय द्वारा राजस्थान यूनिवर्सिटी मे आयोजित खेल मे मेडल एवं ट्रॉफी लाने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया . महाविद्यालय के निदेशक ने मौजूद सभी स्टाफ गणों एवं रक्तदान करने वाले रक्तदानियो का धन्यवाद ज्ञापित किया

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button