देश

विश्व हिंदी परिषद् ,नई दिल्ली एवं हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन ,नीदरलैंड के संयुक्त तत्वाधान में “हिंदी का वैश्विक स्वरुप ” विषय पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

विश्व हिंदी दिवस के इस संगोष्ठी का हिंदुस्तान हॉट लाइन पर लाइव प्रसारण किया जायेगा

१० जनवरी , विश्व हिंदी दिवस के सुअवसर पर हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन ,नीदरलैंड, विश्व हिंदी परिषद् , नई दिल्ली , आचार्यकुल और विश्व मगही परिषद् भारत के संयुक्त तत्वाधान में “हिंदी का वैश्विक स्वरुप ” विषय पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय ई-संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश विदेश के हिंदी विद्वान जुड़ेंगे I

हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन ,नीदरलैंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नागेन्द्र नारायण ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में विदेशों में रह रहे भारतवंशियों के अलावा विदेशी मूल के विद्वान भी जुड़ेंगे जिनमें चीन से प्रो.जिआंग जिंगकुई तथा उज्बेकिस्तान से प्रो. उल्फत मुखीबोवा प्रमुख हैं I

भारत से जुड़ने वाले विद्वानों में प्रो. खेमसिंह डहेरिया ,कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी (कुलपति) , डॉ. विपिन कुमार,महासचिव विश्व हिंदी परिषद् ,हिंदी व् मगही के जानल -मानल साहित्यकार श्री राम रतन सिंह ‘रत्नाकर ’,प्रो .अब्दुल अलीम
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय ,अलीगढ तथा चीन से डॉ विवेक मणि त्रिपाठी शामिल हैं I

विदित है कि हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन, नीदरलैंड प्रोफेसर पुष्पिता अवस्थी के नेतृत्व में पिछले 14 वर्षों से यूरोपीय देशों में हिंदी साहित्य, भाषा, संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य सफलतापूर्वक कर रहा है तथा विदेशों में हिंदी पढ़ने वाले छात्रों के लिए छह भाषाओं में विशेष पुस्तकें तैयार करके हिंदी भाषा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया है ।

इस संगोष्ठी का हिंदुस्तान हॉट लाइन, यू ट्यूब तथा फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया जायेगा , पंजीयन लिंक के माध्यम से भी सीधे कार्यक्रम से जुड़ा जा सकता है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button