देश

इंदौर इंटरनेशनल कालेज में सशक्त युवा-समृद्ध भारत की मुहीम  के तहत भव्य राष्ट्रिय  डिजिटल कार्यशाला का आयोजन

युवाओ को बेहतर जॉब  हेतु  डिग्री के साथ लेटेस्ट इंडस्ट्री बेस्ड स्किल्ड प्रशिक्षण आवश्यक- डॉ एनपी  गाँधी   

आई आई सी अब कामर्स एवं मैनेजमेंट विभाग के स्टूडनेटस हित में करेगा नवाचार 

बीकॉम ,एमबीए के साथ साथ स्टूडेंट्स को मिलेंगे कई स्किल्ड बेस्ड नेशनल इनटरनेश्नल प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेट्स- मेनेजिंग डायरेक्टर अक्षांषु तिवारी  

हाल ही में देश के  सुप्रतिष्ठित देवी अहिल्या विश्विद्यालय के  इंदौर इंटरनेशनल कालेज में सशक्त युवा-समृद्ध भारत की मुहीम  के तहत भव्य राष्ट्रिय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कन्वेनर एवं आईआईसी प्रिंसिपल  प्रो डॉ प्रिया ने बताया की इंदौर इंटरनेशनल कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यशाला विषय : “कामर्स एवं मैनेजमेंट के क्षेत्र में रोजगार की सम्भावनाये ”  में   मेनेजिंग डायरेक्टर अक्षांषु तिवारी ,ग्रुप निदेशक डॉ विकास जैन ,डॉ पवन जायसवाल  एवं आमंत्रित युवा मैनेजमेंट विश्लेषक ग्लोबल करियर स्ट्रेटेजिस्ट एवं एनएलपी लीडरशिप कोच डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने गेस्ट ऑफ़ ऑनर एवं मुख्य वक्ता आदि की गरिमामयी उपस्थिति में इंदौर एवं विभिन्न राज्यों से जुड़े बाहरी छात्रों को वर्चुअल माध्यम से कॉमर्स एवं मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को करियर मार्गदर्शन दिया गया। प्रो डॉ प्रिया एवं को प्रो नीलेश चित्रे ,एचओडी कॉमर्स एवं मैनेजमेंट ने बताया की आमंत्रित मुख्य वक्ता  
डॉ नयन प्रकाश गाँधी द्वारा कालेज में स्टूडेंट्स की स्किलिंग एवं इनर स्किल्ड सेट पोटेंशियल  सेगमेंटेशन  टेक्निक द्वारा स्क्रीनिंग कर ग्रुप वाइज उस पर फेकल्टीज को पुरे वर्ष भर कार्य करने को कहा ,यही वह तकनीक हे जिससे कोई भी कालेज  स्टूडेंट्स को एम्प्लॉयबल एवं स्किल्ड मैनपावर  में कन्वर्ट कर सकता है और इस इनिशिएटिव के लिए प्रिंसिपल एवं एचओडी एवं सम्बन्धित विषयगत फूल टाइम फेकल्टीज एवं इंडस्ट्री बेस्ड गेस्ट फेकल्टीज आदि  को सम्मिलित रूप से क्रियान्वित करना होगा।  डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की एनएलपी एवं सोशल लाइफ कोच होने के नाते वे कालेज के इस इनिशिएटिव के लिए जो भी यथासंभव हेल्प करने के लिए हर एक स्टूडेंट्स को बेटर एलुमनी में चेंज मेकर के रूप में बदलने के लिए तैयार है।  आज जॉब एवं साथ ही सोशल स्टार्टअप के लिए भी प्रत्येक स्टेट लेवल पर  युवाओ के लिए एवं केंद्र स्तर पर भी स्टार्टअप के क्षेत्र में एवं युवाओ को इंडस्ट्री सेटअप हेतु आसानी से लोन की सुविधा दी जा रही है।  साथ ही वर्तमान में स्टूडेंट्स को कालेज जॉइन करते हुए फर्स्ट ईयर से फेकल्टीज द्वारा स्टूडेंट्स के रूचि से सम्बंधित विषय में विभिन्न कॉमर्स एवं मैनेजमेंट की प्रेक्टिकल लाइव इंडस्ट्री एवं सोशल बेस्ड केस स्टडीज हार्वर्ड रिव्यु एवं सेज पब्लिकेशन एवं इक्फ़ाई ,आइएसबी आदि कालेज युनिवेर्सिटी की जर्नल लाइब्रेरी के मार्गदर्शन द्वारा स्टूडेंट्स में प्रेक्टिकल नॉलेज एवं बिज़नेस एनालिटिक्स स्किल्ड को इम्प्रूव किया जा सकता हैं ,क्योकि आज बिजनेस एनालिटिक्स के क्षेत्र में मैनेजमेंट में सभी टॉप जॉब पोर्टल में ,यूएन इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन ,कंस्ल्टीज फर्म में डाटा एनालिटिक्स की काफी डिमांड बड़ी हे ,आज अगर कालेज को कम्पेटिटिवेनेस के इस युग में अपने स्टूडेंट्स को डिग्री ओरिएंटेड बनाने की अपेक्षा स्किल्ड ओरिएंटेड जिससे जॉब पाने के साथ साथ कुछ प्रतिशत स्टूडेंट्स कालेज के अंतिम वर्ष के दौरान ही बेहतर स्टार्टअप के लिए स्व्य को तैयार कर पाने में सफल होंग।  यह प्रयास भारत के प्रत्येक  कालेज एकेडेमिक टीम का हो की उनके स्टूडेंट्स  कैसे अन्य पासआउट स्टूडनेटस से कैसे विशेष है और यह  समान्यतः कालेज डिग्री के साथ साथ कम से हर प्रेशर स्टूडेंट्स के सीवी में  लाइव केस स्टडीज बेस्ड अनुभव हो ,आधुनिक डिमांड बेस्ड स्किल्ड सर्टिफिकेशन एड हो ,इंडस्ट्री इंटरेक्शन विजिट डिटेल मेंशन हो ,महत्वपूर्ण एकेडेमिक टेस्टीमोनिअल्स हो ,बिज़नेस कम्युनिकेशन ,एडवांस्ड एक्सेल पॉवरपॉइंट ,डाटा एनालिटिक्स ,स्टार्टअप बेसिक्स सर्टिफिकेशन, कांफ्रेंस सहभागिता प्रमाण पत्र  आदि आवश्यक रूप से जरूर हो। अंत में कन्वेनर डॉ प्रिया ने  गाँधी को आश्वस्त किया की पूरी एकेडेमिक फैकल्टीज आदि के सहयोग से इन महत्वपूर्ण सुझावों पर आगामी सेमेस्टर से स्टूडनेटस हेतु क्रियान्वित किया जायेगा 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button