रविवार,17 मई के काव्योत्सव में होगा – राष्ट्रकवि दिनकर की रचनाओं की काव्य प्रस्तुति।
आप लोग भी जुड़े रविवार,17 मई के काव्योत्सव से - अरविन्द सिंह दिनकर
विश्व हिन्दी परिषद द्वारा आयोजित होगा काव्योत्सव “बहुआयामी दिनकर “
विश्व हिन्दी परिषद द्वारा रविवार 17 मई को संध्या 4:00 बजे काव्योत्सव कार्यक्रम “बहुआयामी दिनकर” का लाइव प्रसारण विश्व हिन्दी परिषद के फेसबुक पेज से किया जाएगा, काव्यपाठ डॉ रमा सिंह जी के द्वारा किया जाएगा।
विदित हो कि डॉ रमा सिंह ने राष्ट्रकवि रामधारी दिनकर जी की रचनाओं पर शोध किया है।राष्ट्रकवि दिनकर जी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जनकारियों को साझा करेंगी।प्राध्यापक और हिंदी विभागाध्यक्ष होने के साथ-साथ कई पुस्तकों के लेखक एवं ख्यातिप्राप्त कवि है।
आईये, जुड़ते है विश्व हिन्दी परिषद द्वारा 17 मई ,रविवार को आयोजित काव्योत्सव से!
17 मई, रविवार-सायं 4 बजे,विश्व हिन्दी परिषद के फेसबुक पेज से
https://www.facebook.com/vishwahindiparishad
आईये, जुड़ते है विश्व हिन्दी परिषद द्वारा 17 मई ,रविवार को आयोजित काव्योत्सव से!
17 मई, रविवार-सायं 4 बजे